महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले घटने शुरू हो गए हैं. रविवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 40 नए मरीज मिले थे, जबकि पिछले 24 घंटों में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि 40 नए मामलों में से 22 मुंबई से, 14 पुणे से, दो चंद्रपुर से और एक-एक वर्धा और नागपुर से हैं।
अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 1 जनवरी 2025 से अब तक कुल 2007 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीँ, इस साल अब तक 28 संक्रमितों की मौत हुई है, जिनमें से 27 मरीज कोमोरबिडिटी यानी अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।
आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं। मुंबई में जनवरी से अब तक कुल मरीजों की संख्या 851 हो गई है, जिनमें से सबसे अधिक 823 मामले अकेले मई में दर्ज किए गए।
पिछले 24 घंटे में 47 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित मरीज की वर्धा जिले में मौत हो गई। वह लीवर की बीमारी से भी पीड़ित था।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से अब तक कुल 21,456 नमूनों की कोविड जांच की गई। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए थे और दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई।
Published on:
16 Jun 2025 10:49 am