23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘धूल चेहरे पर थी और आप आईना साफ करते रहे’, राहुल गांधी पर फडणवीस ने कसा तंज

Devendra Fadnavis : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने आरोप लगाया कि वह बार-बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अपमान करते हैं, जबकि जनता ने उन्हें नकार दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 08, 2025

Rahul Gandhi Maharashtra Elections

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में धांधली के आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह बार-बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अपमान कर रहे हैं, जबकि जनता उन्हें पहले ही नकार चुकी है।  

पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "मैं राहुल गांधी को इतना ही कहना चाहूंगा कि ताउम्र राहुल गांधी आप यही गलती करते रहे, धूल चेहरे पर थी और आप आईना साफ करते रहे।"

दरअसल, एक हिंदी और अंग्रेजी अखबार में 7 जून को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आर्टिकल छपा है, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए मैच फिक्सिंग की बात दोहराई। अपने आर्टिकल की प्रति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, "ये समझना बिल्कुल मुश्किल नहीं है कि महाराष्ट्र में भाजपा इतनी बौखलाई हुई क्यों थी। लेकिन चुनाव में धांधली भी मैच फिक्सिंग जैसी होती है- जो पक्ष धोखाधड़ी करता है, वो भले ही जीत जाए, लेकिन इससे लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर होती हैं और जनता का नतीजों से भरोसा उठ जाता है।“

उन्होंने आगे कहा, “हर जिम्मेदार नागरिक को सबूतों को खुद देखना चाहिए, सच्चाई समझनी चाहिए और जवाब मांगना चाहिए। क्योंकि महाराष्ट्र की यह मैच फिक्सिंग अब बिहार में भी दोहराई जाएगी और फिर वहां भी, जहां-जहां बीजेपी हार रही होगी। मैच फिक्स किए गए चुनाव लोकतंत्र के लिए जहर हैं।"

यह भी पढ़े-राहुल गांधी के ‘महाराष्ट्र में मैच फिक्स था’ आरोप का फडणवीस ने दिया करारा जवाब, बताये चौंकाने वाले आंकड़े

इस पर सीएम फडणवीस ने कहा, महाराष्ट्र में हुई पराजय राहुल गांधी को कितनी गहराई से चुभी है, इसका मुझे भलीभांति एहसास है। लेकिन अगर आप लगातार किसानों, हमारी लाडली बहनों, और आम जनता के जनादेश का अपमान करते रहेंगे, तो जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी। राहुल गांधी जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे है, उन्हें हार स्वीकार कर आत्ममंथन करना चाहिए और जमीनी हकीकत को समझना चाहिए।