20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: श्रद्धालुओं से भरी बस कंटेनर से टकराई, बाइक सवार भी चपेट में आया, 3 की मौत, 15 जख्मी

Maharashtra Bus Accident : सोलापुर में भयानक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 10, 2025

Maharashtra Bus Accident

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मोहोल तालुका में कंटेनर, बाइक और बस की टक्कर से भीषण हादसा हो गया। यह घटना सोलापुर-पुणे हाईवे पर कोलेवाड़ी के पास हुई। ट्रक ने पहले दोपहिया वाहन को टक्कर मारी और फिर सामने से आ रही एक मिनी बस से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 लोग घायल हुए।

मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहिया वाहन को टक्कर मारने के बाद ट्रक रॉंग साइड में चला गया और सामने से आ रहे मिनी बस से टकरा गया। इस टक्कर के कारण मिनी बस पलट गई। हादसे में बाइक सवार दयानंद भोसले, मिनी बस ड्राइवर लक्ष्मण पवार और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़े-रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज, CM बोले- शो में भद्दी बातें कही गईं

हादसे की शिकार मिनी बस श्रद्धालुओं को लेकर दर्शन के लिए पंढरपुर और तुलजापुर भवानी देवी ले जा रही थी। इस हादसे में 15 लोग घायल हुए है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ और पलटी हुई मिनी बस को क्रेन की मदद से हटाया गया। कुछ देर तक हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ। पुलिस ने ट्रक के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।