
Drugs Factory in Bhiwandi Thane : महाराष्ट्र में एक और ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। इस बार गुजरात एटीएस ने ठाणे जिले के भिवंडी शहर में मेफेड्रोन ड्रग्स (MD Drugs Factory) बनाने वाली इकाई का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पड़ोसी राज्य से आई एटीएस की टीम ने लगभग 800 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया है।
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी में एटीएस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक अपार्टमेंट पर छापा मारा। इस दौरान मोहम्मद यूनुस शेख (41) और उसके भाई मोहम्मद आदिल शेख (34) को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी में 800 किलो मेफेड्रोन (एमडी ड्रग) जब्त की है। बरामद एमडी ड्रग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 800 करोड़ रुपये है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों शेख भाईयों पर पहले से स्मगलिंग में शामिल होने के आरोप है। इन दोनों आरोपियों का संपर्क सुनील यादव से है, जो सूरत ड्रग केस में आरोपी है। दुबई के स्थानीय पेडलर के साथ मिलकर आरोपी एमडी ड्रग बना रहे थे।
एटीएस ने यह कार्रवाई गुजरात के सूरत में ड्रग फैक्ट्री के खुलासे के बाद की गई है। गुजरात एटीएस को छानबीन के दौरान पता चला कि भिवंडी में एक फ्लैट में ड्रग्स का गोरखधंधा चल रहा है। जिसके बाद एटीएस की टीम ने फ्लैट पर छापा मारा और 800 करोड़ रुपये की लिक्विड एमडी ड्रग्स बरामद की।
Published on:
08 Aug 2024 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
