1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: भिवंडी शहर में ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 800 करोड़ की MD जब्त, सामने आया दुबई कनेक्शन

गुजरात एटीएस ने मुंबई के करीब भिवंडी शहर में एक बड़ी छापेमारी को अंजाम दिया और 800 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग बरामद की।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 08, 2024

Bhiwandi Drugs factory

Drugs Factory in Bhiwandi Thane : महाराष्ट्र में एक और ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। इस बार गुजरात एटीएस ने ठाणे जिले के भिवंडी शहर में मेफेड्रोन ड्रग्स (MD Drugs Factory) बनाने वाली इकाई का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पड़ोसी राज्य से आई एटीएस की टीम ने लगभग 800 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया है।

यह भी पढ़े-'जंजीर तोड़ी, दीवार फांदी… अमिताभ बच्चन की तरह सुपरस्टार हैं CM शिंदे'

अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी में एटीएस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक अपार्टमेंट पर छापा मारा। इस दौरान मोहम्मद यूनुस शेख (41) और उसके भाई मोहम्मद आदिल शेख (34) को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी में 800 किलो मेफेड्रोन (एमडी ड्रग) जब्त की है। बरामद एमडी ड्रग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 800 करोड़ रुपये है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों शेख भाईयों पर पहले से स्मगलिंग में शामिल होने के आरोप है। इन दोनों आरोपियों का संपर्क सुनील यादव से है, जो सूरत ड्रग केस में आरोपी है। दुबई के स्थानीय पेडलर के साथ मिलकर आरोपी एमडी ड्रग बना रहे थे।

MD ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़-

एटीएस ने यह कार्रवाई गुजरात के सूरत में ड्रग फैक्ट्री के खुलासे के बाद की गई है। गुजरात एटीएस को छानबीन के दौरान पता चला कि भिवंडी में एक फ्लैट में ड्रग्स का गोरखधंधा चल रहा है। जिसके बाद एटीएस की टीम ने फ्लैट पर छापा मारा और 800 करोड़ रुपये की लिक्विड एमडी ड्रग्स बरामद की।