
Maharashtra AhilyanagarNews : महाराष्ट्र के अहिल्यानगर (पहले अहमदनगर) में एक भीड़भाड़ वाले इलाके में एक कार के नियंत्रण खो जाने से बड़ा हादसा हो गया। एक एसयूवी के कुचलने से 29 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। आरोपी कार ड्राइवर कथित तौर पर शराब के नशे में था।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक वीडियो में दिख रहा है कि अहिल्यानगर (Ahilyanagar) के एक व्यस्त चौक पर पीड़ित सड़क किनारे खड़े हैं। तभी तेज रफ्तार कार आई और उन्हें टक्कर मार दी। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ बाइक सवार भी कार की चपेट में आ गए। इस हादसे में 5-6 लोग घायल हो गए। बाद में एक पीड़ित को अस्पताल में मृत घोषित कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी कार चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उसके खून के नमूने जांच के लिए भेजे है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Published on:
26 Nov 2024 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
