
मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर भीषण कार (Western Expressway accident) दुर्घटना हुई है। विलेपार्ले (Vile Parle) में वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हुए है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान सार्थक कौशिक और जलज धीर के तौर पर हुई है, हादसे के समय दोनों कार की पीछे की सीट पर बैठे थे। दुर्घटना के समय कार की स्पीड 120 से 150 किमी प्रति घंटा थी। चालक के नियंत्रण खोने की वजह से यह हादसा हुआ।
कथित तौर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। अधिकारी ने बताया कि हादसा सुबह लगभग 4.30 बजे विले पार्ले में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ। उनकी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें 18 वर्षीय दो युवकों की मौत हो गई। पीड़ित बांद्रा से गोरेगांव जा रहे थे।
पुलिस ने कहा कि आगे की सीट पर बैठे 18 साल के दो दोस्त जेडन जिमी और साहिल मेंडा घायल हुए बैठे थे. हादसे के समय साहिल गाड़ी चला रहा था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार आर लिया है। अधिकारी बताया कि दुर्घटना के समय गाड़ी चला रहे आरोपी ने दावा किया है कि उसने शराब नहीं पी थी। हालांकि उसके खून का नमूना जांच के लिए भेजा गया।
आरोपी ने दावा किया है कि एक्सप्रेसवे से जाना है या विलेपार्ले सर्विस रोड पर मुड़ना है, इसको लेकर भ्रम के कारण दुर्घटना हुई। आरोपी के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
25 Nov 2024 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
