27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैश्विक समस्याओं के निवारण के लिए वित्तीय क्षेत्र में वित्तीय तकनीक के इस्तेमाल की जरुरत है-प्रोफ़ेसर रॉबर्ट सी मार्टन

मार्टन ने कहा कि यहां श्रोताओं को क्या लग रहा है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन यह विषय वाकई में गंभीर है...

less than 1 minute read
Google source verification
robert c martin

robert c martin

(मुम्बई): नोबेल पुरस्कृत अर्थशास्त्री प्रोफ़ेसर रॉबर्ट सी मार्टन ने कहा कि वैश्विक समस्याओं के निवारण के लिए वित्तीय क्षेत्र में वित्तीय तकनीक के इस्तेमाल की जरुरत है। वे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के रजत जयंती के अवसर पर डॉ आर एच पाटिल की स्मृति में आयोजित किए गए "वित्तीय विज्ञान के सहारे वैश्विक समस्याओं का निवारण: भूत और भविष्य" विषय पर व्याख्यान को संबोंधित कर रहे थे।


मुम्बई के एक होटल में एनएससी द्वारा अर्थ शास्त्री नोबेल विजेता प्रोफ़ेसर रॉबर्ट सी मार्टन को बतौर मुख्य प्रवक्ता आमंत्रित किया गया था। एनएसई द्वारा आयोजित इस व्याख्यान में उपस्थिति के साथ ही रॉबर्ट मार्टन की अगुवाई में एनएसई के कार्यकारी अधिकारी व महा प्रबंधक विक्रम लिमय ,अध्यक्ष अशोक चावल,तथा सुनंदा पाटिल ने दीप प्रज्वलित किया।


विषय बड़ा गंभीर है,चर्चा जरूरी-मार्टन

मार्टन ने कहा कि यहां श्रोताओं को क्या लग रहा है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन यह विषय वाकई में गंभीर है। आर्थिक विकास और इससे उपजी समस्याओं के निवारण के लिए वित्तीय तकनीक पर विचार करना होगा। उन्होंने कहा कि वित्तीय विज्ञानं के सहारे विश्व के तमाम समस्याओं का निवारण संभव है। उन्होंने कहा कि वित्तीय तकनीकी के लिए भी तकनीकी का उपयोग हो रहा है। इस तकनीकी को खोजने और आधुनिक बनाने का काम इंजिनियर का होता है। मेरे पास भी कई डिग्रियां है। मुझे पता है कि वित्तीय क्षेत्र में तकनीकी का उपयोग कितना महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। वास्तव में यदि वैश्विक समस्याओं का निवारण करना है तो वित्तीय क्षेत्र में बल पूर्वक वित्तीय विज्ञानं का उपयोग होना चाहिए। बीते समय में बात कुछ और थी लेकिन अब भविष्य को बेहतर स्थान देने के लिए वित्तीय विज्ञान को बढ़ावा देना ही हम सभी के लिए सार्थक साबित होगा।