6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी CM शिंदे पहुंचे श्रीनगर, JK में फंसे महाराष्ट्र के पर्यटकों को विशेष विमान से लाएंगे वापस

Pahalgam Terror Attack : कश्मीर में महाराष्ट्र के पर्यटकों को वापस लाने के लिए एक विशेष विमान की व्यवस्था की जा रही है और राज्य सरकार इसका खर्च वहन करेगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 23, 2025

Pahalgam Terror Attack news

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में फंसे महाराष्ट्र के पर्यटकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए देवेंद्र फडणवीस सरकार ने कमर कस ली है। राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खुद इस मिशन की कमान संभालते हुए बुधवार रात श्रीनगर पहुंचे हैं। उन्होंने वहां हालात की प्रत्यक्ष जानकारी ली और कुछ देर में श्रीनगर में फंसे राज्य के पर्यटकों से मुलाकात करेंगे और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेंगे।

इससे पहले शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे और उनकी टीम भी राज्य के लोगों की मदद के लिए कश्मीर पहुंची है। अब उपमुख्यमंत्री शिंदे खुद मैदान में उतरते हुए राहत कार्यों की निगरानी कर रहें है।

पीड़ितों के साथ खड़ी है सरकार

राज्य सरकार ने कश्मीर में फंसे पर्यटकों की वापसी के लिए विशेष विमान की व्यवस्था भी की है। इस विशेष विमान का पूरा खर्च महाराष्ट्र सरकार वहन करेगी। साथ ही वपसी होने तक वहां फंसे राज्य के नागरिकों के रहने-खाने का सारा इंतजाम भी किया गया है।

यह भी पढ़े-धर्म पूछकर मारने वाले मुसलमान नहीं हो सकते… सपा नेता ने बोला हमला, अमित शाह का मांगा इस्तीफा

सरकार देगी 5 लाख रुपये

पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत होने की खबर है, जिसमें महाराष्ट्र के भी छह नागरिक है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस आतंकी हमले में जान गंवाने वाले राज्य के छह पर्यटकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के छह लोगों- संजय लेले, दिलीप देसले, कौस्तुभ गणबोटे, संतोष जगदाले, हेमंत, जोशी और अतुल मोने की मौत की पुष्टि हुई है। यह हमला मंगलवार को बैसरन घाटी में हुआ, आतंकियों ने आस-पास के जंगलों से निकलकर पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की।

आतंकियों की जानकारी देने पर 20 लाख का इनाम

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेरबंदी की है। बुधवार को कुछ संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें और स्केच जारी किए हैं। अभी तक इस हमले में शामिल तीन आतंकियों की पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तलहा के तौर पर की गई है। आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम दिया जाएगा।