8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती को प्यार के जाल में फंसाया, अंतरंग वीडियो बनाया, शादी की और फिर… नरक बनी जिंदगी!

Maharashtra News: शुरुआत में पीड़िता ने अपने परिजनों से पैसे मांगकर पति को दिए। लेकिन उनकी डिमांड कभी खत्म ही नही हुई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 18, 2025

Maharashtra women rape

Thane Crime News : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर शहर (Ulhasnagar News) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कथित तौर पर एक शख्स ने फेसबुक पर दोस्ती कर एक युवती को प्यार के जाल में फंसाया और फिर उसके साथ घिनौनी हरकत करके उसकी जिंदगी तबाह कर दी। दरअसल आरोपी ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और उसने साथ शारीरिक संबंध बनाये। इस दौरान आरोपी ने अंतरंग वीडियो बनाया और युवती को ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेल कर उसने युवती से शादी भी कर ली।

इसके बाद मायके से पैसे लाने के लिए आरोपी और उसका परिवार उसे प्रताड़ित करने लगा। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज किया गया और ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, विट्ठलवाड़ी (Vitthalwadi News) पुलिस स्टेशन की सीमा में 27 साल की एक लड़की की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हो गई। दोनों में बातचीत बढ़ने से नजदीकियां बढ़ीं और दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों एक दूसरे से मिलने लगे। इस दौरान उनमें शारीरिक नजदीकियां भी बढ़ीं। कथित तौर पर लड़के ने इस निजी पल का वीडियो बना लिया।

यही पर युवती के साथ धोखा हुआ। इस वीडियो को दिखाकर प्रेमी ने लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उससे जबरन शादी कर ली। शादी के बाद युवती की मुश्किलें और बढ़ गईं। उसका पति उसे पैसों के लिए प्रताड़ित करने लगा। मायके से पैसे लाने पर मना करने पर आरोपी ने पीड़िता को सिगरेट से दागा। ससुराल वाले भी उसे प्रताड़ित करते थे।

यह भी पढ़े-घर बुलाया, पार्टी की और फिर…पत्नी से रेप करने वाले दोस्त को पति ने दी दर्दनाक मौत!

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस

शुरू में पीड़िता अपने घरवालों से पैसे मांगकर लेकर आई। लेकिन दिन बीतने के साथ ही अत्याचार बढ़ता गया। आरोप है कि ससुराल वालों ने कई बार पीड़िता को पीटा। जब उत्पीड़न असहनीय हो गया तो युवती ने पुलिस से संपर्क किया। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।

इसलिए पीड़िता सीधे कोर्ट गई और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी पति और ससुरालवालों के खिलाफ रेप, मारपीट और शारीरिक प्रताड़ना का केस दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।