
Kamala Mills compound fire : मुंबई के लोअर परेल इलाके में 15 मंजिला टाइम्स टॉवर इमारत (Times Tower Building) में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि कमला मिल्स परिसर (Kamala Mills compound) स्थित इमारत में सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने बताया कि यह आग लेवल-2 की थी। सूचना मिलते ही आठ से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और अन्य अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा है।
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों के अनुसार आग बिजली के डक्ट से शुरू हुई थी। संभवतः आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. आग ने कुछ ही समय में रौद्र रूप ले लिया। देखते ही देखते आग पंद्रह मंजिला इमारत की सातवीं और तीसरी मंजिल के बीच फ़ैल गई।
अधिकारियों ने बताया, आग बुझाई जा रही है। पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और सात जंबो टैंकर मौके पर है। आग लगने की वजह जांच के बाद स्पष्ट होगी।
इस घटना पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता संदीप देशपांडे (Sandeep Deshpande) ने कहा कि कमला मिल्स परिसर में पांच साल में तीसरी बार आग लगी है। इमारतों का कोई फायर ऑडिट नहीं होता। यहां स्थानीय विधायक की मिलीभगत से अवैध निर्माण बढ़ रहा है। कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Updated on:
06 Sept 2024 10:26 am
Published on:
06 Sept 2024 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
