30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक के होटल में लगी भयानक आग, 6वीं मंजिल तक पहुंची लपटें, देखें वीडियो

Chhatrapati Sambhajinagar Hotel Fire : फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 10, 2025

Maharashtra Shiv Sena MLA hotel fire

महाराष्ट्र (Maharashtra Fire) के छत्रपती संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar Hotel Fire) से एक बड़ी खबर सामने आई है। शहर के धुले-सोलापुर महामार्ग पर स्थित होटल ग्रैंड सरोवर में गुरुवार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई। यह होटल स्थानीय शिवसेना विधायक प्रदीप जैसवाल का बताया जा रहा है। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रात सात बजे के करीब आग लगने के समय होटल में कुछ ग्राहक और कर्मचारी मौजूद थे। हालांकि, समय पर सभी सुरक्षित बाहर निकल आये। कुछ ही देर में होटल की छह मंजिलें आग की चपेट में आ गईं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़े-उद्धव ठाकरे के हाथ से निकला ‘गढ़’… एक दिग्गज आया तो दूसरे ने कहा अलविदा, टूट रहा UBT का सपना

दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने-

आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल, घटनास्थल पर कूलिंग का काम जारी है। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच कर रही हैं। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।

बताया जा रहा है कि धुले-सोलापुर महामार्ग के करोडी टोल के पास स्थित ग्रैंड सरोवर होटल छत्रपती संभाजीनगर के विधायक प्रदीप जैसवाल का है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग