30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Chaturthi 2022: गणेशोत्सव को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा एलान, लाउडस्पीकर समेत इन नियमों में दी ढील

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे अपनी एक दिवसीय यात्रा पर पुणे आए थे, जहां उन्होंने गणपति मंडल समिति की बैठकों में हिस्सा लिया। बैठक मंगलवार रात पुणे पुलिस आयुक्त कार्यालय में किया गया। इस बैठके में सीएम शिंदे ने कहा कि हम इस बार अपने सभी त्योहारों को भव्य तरीके से मनाने जा रहे है।

2 min read
Google source verification
ganesh_chaturthi_2022.jpg

ganesh chaturthi 2022

इस साल 31 अगस्त को भारत में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान गणेश उत्सव की भी शुरुआत होगी। ये उत्सव खासतौर पर महाराष्ट्र में 10 दिनों तक मनाया जाता है। गणेशोत्सव को लेकर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने इस बार मंडलों को पूरे पांच दिनों तक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है। सामान्य तौर पर गणपति उत्सव पर मंडलों को चार दिन तक लाउडस्पीकर के उपयोग की इजाजत मिलती है।

इसके अलावा सीएम शिंदे ने पुणे के पुलिस आयुक्त को आदेश दिए कि यदि मंडल 10 दिवसीय उत्सव के दौरान एक ही स्थान पर रहते हैं तो उन्हें पांच साल तक उस स्थान पर पंडाल लगाने की इजाजत दे दी जाए। मौजूदा नियमों के मुताबिक, स्थानीय प्राधिकरण जैसे पुणे नगर निगम अभी तक केवल हर साल के हिसाब से ही मंडलों को उस स्थान पर पंडाल लगाने की अनुमति देते हैं। यह भी पढ़ें: Mumbai Hawkers: मुंबई को हॉकर्स फ्री बनाने के लिए BMC ने तैयार किया ये खास प्लान, आश्रय देने वाले दुकानदारों की भी खैर नहीं

पुणे में मंगलवार को हुई बैठक के दौरान मंडलों ने सीएम एकनाथ शिंदे के सामने यह मुद्दा उठाया था, जिसके बाद शिंदे ने एलान किया कि पंडालों को लगाने की वैधता अब 5 साल तक के लिए होगी। हालांकि सीएम शिंदे ने इस बात पर जोर दिया कि 5 साल तक की अनुमति लेने के लिए मंडलों को उसी स्थान पर पंडाल लगाना होगा, जहां वे हर साल लगाते आए हैं।

इस बैठक में सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम इस बार अपने सभी त्योहारों को शानदार तरीके से मनाने जा रहे हैं। हमने इस साल संबंधित अधिकारियों और पुलिस विभाग को प्रतिबंधों को कम करने के आदेश दे दिए हैं। इस बार मंडलों को रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की इजाजत दी जाएगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रात 10 बजे के बाद सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं है, हालांकि स्थानीय प्रशासन को इसमें 15 दिनों की छूट प्राप्त है।

इसके अलावा राज्य के सीमा एकनाथ शिंदे ने कहा कि मंडलों को सही तरीके से बिजली मिले इसके लिए उन्हें बिजली मीटर देने से संबंधित मुद्दों पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए हमने पुणे के जिला कलेक्टर को एमएसईडीसीएल के अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक करने और मंडलों को स्थाई मीटर उपलब्ध कराने का आदेश दे दिया गया हैं।