10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लावनी डांसर गौतमी पाटील का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप में 2 गिरफ्तार, जानें मामला

Gautami Patil Changing Room Viral Video: पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़के ने चेंजिंग रूम में छुपकर वीडियो रिकॉर्ड किया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। जो कुछ ही समय में वायरल हो गया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 04, 2023

gautami_patil_leaked_video.jpg

लावनी डांसर गौतमी पाटील का अश्लील वीडियो हुआ था वायरल

Gautami Patil Leaked Video Case: लावनी डांसर गौतमी पाटील का आपत्तिजनक वीडियो वायरल (Lavani Dancer Gautami Patil Leaked Video) होने के मामले में पुणे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हाल ही में गौतमी पाटील का कपड़े बदलते हुए एक वीडियो सामने आया था। आरोप है कि महाराष्ट्र के पुणे जिले में डांसर व अभिनेत्री गौतमी पाटील का चेंजिंग रूम में किसी ने चोरी छिपे वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर लीक कर दिया।

पुणे पुलिस ने गौतमी पाटील का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में एक नाबालिग लड़के और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। यह घटना तब हुई जब पाटील 24 फरवरी को पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में चेंजिंग रूम में अपने कपड़े बदल रही थीं और किसी ने चुपके से उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। यह भी पढ़े-Gautami Patil : बला की खूबसूरत हैं लावनी डांसर गौतमी पाटील, अब अश्लील वीडियो लीक होने से फैली सनसनी!

घटना के बाद, पाटील ने ठाणे में एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन (Airport Police Station Thane) में शिकायत दर्ज कराई और बाद में मामले में राज्य महिला आयोग ने भी हस्तक्षेप किया। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया गया और पुलिस ने पूरी छानबीन के बाद नाबालिग लड़के को सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के आरोप में हिरासत में लिया। पुलिस ने उसे अहमदनगर (Ahmednagar) जिले के श्रीगोंडा तालुका (Shrigonda Taluka) से गिरफ्तार किया गया। मामले की आगे की जांच अभी जारी है।

पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़के ने चेंजिंग रूम में छुपकर वीडियो रिकॉर्ड किया था और उसे इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दिया था। जो कुछ ही समय में वायरल हो गया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ऐसे वीडियो की अवैध रिकॉर्डिंग और साझा करने में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विलास सोंडे (Vilas Sonde) के कहा, तकनीकी जांच के आधार पर हमने एक युवक (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग लड़के (17 वर्ष) को हिरासत में लिया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

लावनी डांसर गौतमी पाटील डांस के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और फैशन और बेबाक राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार, गौतमी पाटील एक शो के लिए डेढ़ से दो लाख रुपए चार्ज करती हैं। हालांकि पाटील पर लावनी के नाम पर अश्लील डांस करने के आरोप भी लगते रहे है।