
Met dept issues heavy rainfall warning to 10 TN districts
Maharashtra Heavy Rainfall Alert: महाराष्ट्र में मानसून के सक्रीय होने से कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, बीड, लातूर, जालना, परभणी और महाराष्ट्र के कई अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सोमवार को तटीय जिलों के प्रशासन को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। दरअसल कुछ नदियों के भारी बारिश के कारण खतरे के निशान को पार करने की संभावना जताई जा रही है। यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में मानसून की रफ्तार होगी तेज, मौसम विभाग ने की मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी
आज नवी मुंबई के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद खंडेश्वर रेलवे स्टेशन पर जल भराव हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों ने साझा किया-
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने एक बयान में कहा कि आईएमडी के ऑरेंज अलर्ट और पिछले साल की विनाशकारी बाढ़ के मद्देनजर, रत्नागिरी जिले के चिपलून में एनडीआरएफ की एक टीम को पहले ही तैनात कर दिया गया है। जबकि एक एनडीआरएफ टीम को रविवार से ही रायगढ़ जिले के महाड में तैनात किया गया है।"
इस बीच, पालघर जिला प्रशासन ने 6 जुलाई तक भारी बारिश के मद्देनजर नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है। अधिकारियों ने लोगों को क्षेत्र में मछली पकड़ने और जलाशयों के पास नहीं जाने के लिए कहा है। पालघर जिले के आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि लोगों को अपने मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए कहा गया है, जबकि पहाड़ियों के साथ-साथ नदियों के किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है।
Published on:
04 Jul 2022 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
