31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई एयरपोर्ट पर 28.10 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ यात्री गिरफ्तार, हनीट्रैप गिरोह के शामिल होने की आशंका

Cocaine Seized at Mumbai Airport: अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि अब तक की जांच से पता चला है कि यात्री को सोशल मीडिया पर मिले लोगों ने ड्रग्स ले जाने का लालच दिया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 10, 2023

mumbai_airport_drugs.jpg

मुंबई में ड्रग्स की तस्करी नाकाम

Mumbai Crime News: मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर सीमा शुल्क अधिकारियों (Customs Officials) ने सोमवार को 2.81 किलोग्राम कोकीन (Cocaine) के साथ एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यात्री ने अपने बैग के अंदर 28.10 करोड़ रुपये मूल्य का ड्रग्स (Drugs) छिपा रखा था।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि अब तक की जांच से पता चला है कि यात्री को सोशल मीडिया पर मिले लोगों ने ड्रग्स ले जाने का लालच दिया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बैग में मादक पदार्थ को छुपाने के लिए खासतौर पर जगह बनाई गई थी। यह भी पढ़े-मुंबई में 15 वर्षीय लड़के ने 5 साल की बच्ची का किया अपहरण, मनपा स्कूल में किया रेप

अधिकारियों ने कहा कि आरोपी को कोकीन की तस्करी (Cocaine Smuggling) में शामिल करने के लिए हनी ट्रैप का सहारा लिया गया था। जिसके चलते इस ड्रग्स तस्करी मामले के पीछे किसी हनीट्रैप गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

पूछताछ में पता चला है कि आरोपी यात्री उत्तराखंड में नैनीताल का रहने वाला है। वह इथोपिया के अदिस अबाबा से 2.81 किलोग्राम कोकीन लेकर आया था. जिसे वह दिल्ली ले जाने वाला था।

इस मामले से जुड़े एक वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी ने बैग में एक स्थान पर कपड़े के बीच नशीले पदार्थ को छुपाकर रखा था ताकि अधिकारियों को चकमा दिया जा सके। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरोपी की सोशल मीडिया के जरिये एक महिला से बातचीत हुई थी जिसने उसे लालच देकर इस तस्करी के लिए लुभाया था।

आपको बता दें कि इस साल मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने तीन बार ड्रग्स जब्त कर नशे के सौदागरों को झटका दिया है।