
मुंबई में ड्रग्स की तस्करी नाकाम
Mumbai Crime News: मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर सीमा शुल्क अधिकारियों (Customs Officials) ने सोमवार को 2.81 किलोग्राम कोकीन (Cocaine) के साथ एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यात्री ने अपने बैग के अंदर 28.10 करोड़ रुपये मूल्य का ड्रग्स (Drugs) छिपा रखा था।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि अब तक की जांच से पता चला है कि यात्री को सोशल मीडिया पर मिले लोगों ने ड्रग्स ले जाने का लालच दिया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बैग में मादक पदार्थ को छुपाने के लिए खासतौर पर जगह बनाई गई थी। यह भी पढ़े-मुंबई में 15 वर्षीय लड़के ने 5 साल की बच्ची का किया अपहरण, मनपा स्कूल में किया रेप
अधिकारियों ने कहा कि आरोपी को कोकीन की तस्करी (Cocaine Smuggling) में शामिल करने के लिए हनी ट्रैप का सहारा लिया गया था। जिसके चलते इस ड्रग्स तस्करी मामले के पीछे किसी हनीट्रैप गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी यात्री उत्तराखंड में नैनीताल का रहने वाला है। वह इथोपिया के अदिस अबाबा से 2.81 किलोग्राम कोकीन लेकर आया था. जिसे वह दिल्ली ले जाने वाला था।
इस मामले से जुड़े एक वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी ने बैग में एक स्थान पर कपड़े के बीच नशीले पदार्थ को छुपाकर रखा था ताकि अधिकारियों को चकमा दिया जा सके। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरोपी की सोशल मीडिया के जरिये एक महिला से बातचीत हुई थी जिसने उसे लालच देकर इस तस्करी के लिए लुभाया था।
आपको बता दें कि इस साल मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने तीन बार ड्रग्स जब्त कर नशे के सौदागरों को झटका दिया है।
Published on:
10 Jan 2023 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
