
बांदा के एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर फांसी लगा ली। प्रेमिका ने युवक ने कहा था कि अगर मुझसे प्यार करते हो तो मर कर दिखाओ। इसी बात से आहत होकर उसने फांसी लगा ली।
बिसंडा थाना क्षेत्र के युवक ने प्रेमिका के कहने पर मौत को गले लगा लिया। युवक की प्रेमिका ने उससे कहा कि ‘अगर तुम मुझसे वाकई में प्यार करते हो तो मर कर दिखाओ’। इसी बात से आहत होकर प्रेमिका के प्यार में पागल युवक ने पहले पांच पन्ने का सुसाइड नोट लिखा फिर फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी।
दरअसल गांव के ही इंद्रबाबू गुप्ता के बेटे पारस गुप्ता का शव रविवार की शाम कमरे में पंखे से झूलता मिला। जब काफी देर तक पारस कमरे से बाहर नहीं आया तो छोटा भाई विष्णु ने कमरे में झांका। अंदर का नजारा देखकर वो सहम उठा। विष्णु की चीख सुन घर में मौजूद सभी लोग मौके पर आ गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को पंखे से नीचे उतारा। पुलिस को शव के पास से पांच पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला।
पारस के छोटे भाई विष्णु ने जानकारी दी कि भाई का रिश्तेदारी में आने वाली एक युवती से पिछले तीन महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पारस ने सुसाइड नोट में लिखा था कि, ‘युवती ने उससे कहा था कि अगर तुम मुझसे प्यार करते हो तो मर कर दिखाओ, तभी मैं समझूंगी कि तुम्हारा प्यार सच्चा है। अपने प्यार के कहने पर ही मैं सुसाइड कर रहा हूं।’ पारस ने ये भी लिखा, ‘जिस लड़की के लिए मैं जान दे रहा हूं, उसको छोड़ना मत। मां और भाई से माफी मांगता हूं’।
Published on:
11 Jun 2024 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
