24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT बॉम्बे के हॉस्टल से 18 वर्षीय बीटेक छात्र ने लगाई छलांग, हुई मौत

Indian Institute of Technology Bombay, IIT Powai: मृतक छात्र केमिकल इंजीनियरिंग (बीटेक) का प्रथम वर्ष का छात्र था। वह हॉस्टल-16 में रहता था। प्रथम वर्ष के छात्रों की पहले सेमेस्टर की परीक्षा शनिवार को ही ख़त्म हुई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 13, 2023

iit_bombay.jpg

आईआईटी बॉम्बे

IIT Bombay Student Suicide: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई (आईआईटी बॉम्बे) के प्रथम वर्ष के एक 18 वर्षीय छात्र ने रविवार दोपहर हॉस्टल की आठवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पवई (Powai) पुलिस ने बताया कि आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) में यह घटना दोपहर करीब 1 बजे हुई. जिसके बाद पुलिस को आईआईटी प्रशासन ने सूचित किया। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अहमदाबाद (Ahmedabad) का रहने वाला छात्र दर्शन सोलंकी (Darshan Solanki) का एडमिशन आईआईटी बॉम्बे में साढ़े तीन महीने पहले ही हुआ था और वह तब से कैंपस में स्थित हॉस्टल में रह रहा था. वह बीटेक (IIT Powai B.Tech) का छात्र था। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: नांदेड़ पुलिस पर VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप, API पर गिरी गाज

अधिकारी ने कहा, “एक चश्मदीद ने सोलंकी को हॉस्टल बिल्डिंग के रिफ्यूज एरिया से कूदते देखा था। हम मृतक छात्र के रूममेट्स के बयान दर्ज कर रहे हैं और आत्महत्या का कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं।“ इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए आईआईटी बॉम्बे प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, "संस्थान पुलिस जांच में सहयोग कर रहा है।"

रविवार को इस घटना के प्रकाश में आने के तुरंत बाद, संस्थान के निदेशक सुभाषिस चौधरी (Subhasis Chaudhuri) ने सभी छात्रों के नाम एक संदेश जारी किया। जिसमें कहा गया "आज दोपहर एक दुखद घटना में प्रथम वर्ष के एक छात्र की मृत्यु के बारे में सूचित करते हुए हमें खेद है। पवई पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्र के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है और वे यहां आ रहे हैं। हम छात्र की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उसेक परिवार को इस क्षति को सहन करने की शक्ति मिले। उसकी आत्मा को शांति मिलें।“

जानकारी के मुताबिक, सोलंकी केमिकल इंजीनियरिंग (बीटेक) का प्रथम वर्ष का छात्र था। वह हॉस्टल-16 में रहता था। प्रथम वर्ष के छात्रों की पहले सेमेस्टर की परीक्षा शनिवार को ही ख़त्म हुई। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं छात्र ने पढ़ाई के दबाव के चलते तो यह चरम कदम नहीं उठाया है।

हालांकि, संस्थान के एक अधिकारी ने कहा कि जांच में सब कुछ सामने आ जाएगा, ऐसे में कयास लगाना उचित नहीं होगा। इस बीच रविवार देर रात कैंपस में छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल कर मृतक छात्र को याद किया।