
मंदी के बावजूद आईआईटी छात्रों की चांदी, कैंपस प्लेसमेंट का ऐसा रहा को अच्छा प्रतिसाद ?,मंदी के बावजूद आईआईटी छात्रों की चांदी, कैंपस प्लेसमेंट का ऐसा रहा को अच्छा प्रतिसाद ?,मंदी के बावजूद आईआईटी छात्रों की चांदी, कैंपस प्लेसमेंट का ऐसा रहा को अच्छा प्रतिसाद ?
मुंबई. देश मे आर्थिक मंदी कर बावजूद अधिकांश आईआईटी ने अपने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के पहले सप्ताह के अंत में अच्छी संख्या में ऑफ़र दर्ज किये हैं। कुछ आईआईटी में प्लेसमेंट के लिए पंजीकृत लगभग 50 प्रतिशत छात्रों को पहले से ही ऑफर मिला है तो वहीं कुछ में संख्या पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर हैं। इस वर्ष आईआईटी- बॉम्बे में प्लेसमेंट के लिए जहां 15 से अधिक जापानी फर्मों ने पंजीकरण कराया। वहीं होंडा जैसी कंपनियों ने लगभग छह से सात छात्रों को चुना। एक छात्र की माने तो सोनी जापान ने परिसर में पांच छात्रों को काम दिया है। चल रही मंदी को मात देने के लिए सभी आईआईटी ने अधिक से अधिक फेर्मों तक पहुंचने का काम किया है।
पिछले साल के लगभग समान रहा प्रोफाइल...
विदित हो कि आईआईटी- बॉम्बे के पूर्व के आधिकारिक बयान की माने तो उनकी टीम ने बाजार के रुझानों का विश्लेषण किया और कंपनियों को कुशलता से जोड़ने के लिए कुछ रणनीतियों को अपनाया। अधिकारी ने कहा कि आईआईटी-बी का दौरा करने वाली फर्मों का प्रोफाइल पिछले साल के लगभग समान रहा। प्रतिनिधि ने कहा कि कुछ अलग-अलग प्रोफाइलों को बाजार के रुझानों में बदलाव के लिए पेश किया गया था। वहीं संस्थान को इस साल वैश्विक प्रोफाइल के लिए बेहतर प्लेसमेंट देखने का भी मौका मिला।
IIT Bombay फिर बना स्टूडेंट्स की पहली पसंद, सीएस ब्रांच 59 रैंक पर बंद
Published on:
09 Dec 2019 07:09 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
