
मुंबई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी बॉम्बे) देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक है। जहां हर साल सैकड़ों युवा अपने बेहतर भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करके एडमिशन लेते हैं। जनवरी में जानकारी सामने आई थी कि आईआईटी बॉम्बे के 85 छात्रों को सालाना 1 करोड़ रुपये की नौकरी का ऑफर मिला है। लेकिन अब खबर आई है कि IIT बॉम्बे के करीब 36 फीसदी छात्रों को अभी तक नौकरी नहीं मिली है। इन छात्रों ने इस साल प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। ये आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, दिग्गज इंजीनियरिंग संस्थान में प्लेसमेंट सीजन दिसंबर से शुरू हुआ। 2024 बैच के 2,000 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से लगभग 712 छात्रों को अब तक नौकरी नहीं मिली हैं। हालांकि प्लेसमेंट सीजन अभी खत्म नहीं हुआ है और यह आधिकारिक तौर पर मई 2024 में समाप्त होगा। ऐसे में यह देखना अहम होगा कि आईआईटी बॉम्बे के बाकी छात्रों को बचे हुए दो महीनों में नौकरी मिलती है या नहीं। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में आग ने बरपाया कहर! रमजान के महीने में शेख परिवार खत्म, 2 बच्चों समेत 7 की मौत
बताया जा रहा है कि आईआईटी बॉम्बे में इस साल प्लेसमेंट पिछले वर्ष की तुलना से कम हुआ है। पिछले साल आईआईटी बॉम्बे के 32.8 प्रतिशत छात्र कैंपस से नौकरी पाने में असफल रहे थे। हालांकि संस्थान ने इसके पीछे वैश्विक आर्थिक मंदी को जिम्मेदार ठहराया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों की मांग सबसे ज्यादा होती है। लेकिन इस साल इसके छात्र भी 100 फीसदी प्लेसमेंट हासिल नहीं कर पाए हैं। आमतौर पर इन छात्रों का प्लेसमेंट 100 फीसदी होता है।
राहुल गांधी ने साधा निशाना
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसको लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “बेरोजगारी की बीमारी’ की चपेट में अब आईआईटी जैसे शीर्ष संस्थान भी आ गए हैं। आईआईटी मुंबई में पिछले वर्ष 32% और इस वर्ष 36% स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट नहीं हो सका। देश के सबसे प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान का ये हाल है, तो कल्पना कीजिए बीजेपी ने पूरे देश की स्थिति क्या बना रखी है। कांग्रेस द्वारा युवाओं के लिए रोजगार का ठोस प्लान देश के समक्ष रखे लगभग एक महीना बीत चुका है, पर बीजेपी सरकार ने इस मुद्दे पर अब तक सांस भी नहीं ली है। नरेंद्र मोदी के पास न रोजगार देने की कोई नीति है और न ही नीयत, वह सिर्फ भावनात्मक मुद्दों के जाल में फंसा कर देश के युवाओं को धोखा दे रहे हैं। युवा इस सरकार को उखाड़ कर अपने भविष्य की नींव खुद रखेगा। कांग्रेस का #YuvaNyay देश में एक नई ‘रोज़गार क्रांति’ को जन्म देगा।“
Published on:
03 Apr 2024 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
