
महाविकास आघाडी का सीट शेयरिंग फाइनल
Sanjay Raut: लोकसभा चुनाव 2024 में अब कुछ ही महीने रह गए है। जिसके चलते महाराष्ट्र में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सभी दलों में बैठकों का दौर तेज हो गया है। इस बीच राज्य में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर आज दिल्ली में ‘इंडिया’ अलायंस के नेताओं की अहम बैठक हो रही है।
महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाडी (MVA) में सीट शेयरिंग पर मंथन जारी हैं। इसको लेकर दिल्ली में बैठक चल रही है। इस बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले, उद्धव गुट के बड़े नेता संजय राउत और शरद पवार की बेटी व एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले व अन्य बड़े नेताओं के मौजूद होने की खबर है। यह भी पढ़े-MVA में कलह! कांग्रेस नेता बोले- उद्धव सेना अपने दम पर एक सीट भी नहीं जीत सकती
कुछ सीटों पर मतभेद..
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने बड़ा बयाना दिया है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता राउत ने कहा, "हमने महाराष्ट्र की सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए आज महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी को बुलाया गया है... हमारे बीच सीटों को लेकर कोई लड़ाई नहीं है... महाराष्ट्र की 2-3 सीटों पर कुछ मतभेद हो सकते हैं लेकिन हम इस पर बातचीत करेंगे...''
मुंबई-ठाणे समेत 23 सीटों पर राउत का दावा!
राउत ने कहा, “शिवसेना हमेशा से 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा रही है। हमें मुंबई, ठाणे समेत 23 सीटें मिलेंगी। अगर कोई मतभेद हुआ तो राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे के साथ बैठकर चर्चा होगी। देश में चल रही तानाशाही के खिलाफ हमारी लड़ाई है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हमने 48 सीटों का परीक्षण करने के बाद 23 सीटों का चयन किया है। सीटों को लेकर शिवसेना और एनसीपी के बीच असमंजस की कोई संभावना नहीं है। जहां कांग्रेस है वहां शिवसेना नहीं लड़ेगी।
नाना पटोले क्या बोले?
सीट-बंटवारे पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “एमवीए में सीटों का बंटवारा सहजता से होगा... सीटों का बंटवारा योग्यता के आधार पर किया जाएगा... एमवीए को सभी सीटों पर बीजेपी को हराना होगा, जिसके लिए पूरी योजना तैयार है।"
बता दें कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने तेवर कड़े करते हुए राज्य की 48 में से 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है। जिससे एमवीए में तनातनी बढ़ गई है। दरअसल अगर कांग्रेस उद्धव गुट की शिवसेना को 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारने देती है तो उसके और एनसीपी (शरद पवार गुट) के लिए केवल 25 सीटें ही बचेंगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन में शिवसेना ने 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था। उनमें से 18 सीटें जीती थीं।
महाराष्ट्र में 2019 में महाराष्ट्र में एमवीए का गठन हुआ था। एमवीए गठबंधन में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव गुट) शामिल है। जबकि तीनों दल इंडिया गठबंधन का भी हिस्सा है। जबकि कुछ छोटे दल भी एमवीए दलों का हिस्सा है।
Published on:
09 Jan 2024 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
