15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में बनेगा देश का पहला 7-स्टार होटल जहां परोसा जाएगा सिर्फ वेज खाना

Ram Mandir: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने राम मंदिर से लगभग 15 मिनट की दूरी पर एक लक्जरी परियोजना में जमीन खरीदी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 15, 2024

ayodhya_hotel.jpg

अयोध्या में बनेगा 7-स्टार वेज होटल (File)

Ayodhya 7-star Veg Hotel: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का शुभारंभ अगले हफ्ते सोमवार को होने वाला है। आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा। मंदिरों के शहर अयोध्या में भव्य राम मंदिर की वजह से तेजी से विकास हो रहा है। देश का पहला सात सितारा लक्जरी होटल भी खुलने वाला है, जहां केवल शाकाहारी खाना परोसा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में मुंबई का रियल एस्टेट फर्म एक और पांच सितारा होटल बनाने वाला है। इसके साथ ही 22 जनवरी से ही आवासीय परियोजना भी शुरू की जाएगी। यह भी पढ़े-मुंबई से अयोध्या के लिए फ्लाइट सेवा आज से शुरू, IndiGo ने किया ऐलान


हाउसिंग प्रोजेक्ट होगा लॉन्च

भव्य राम मंदिर की वजह से शहर में अनगिनत विकास कार्य शुरू हो गए है। बड़ी संख्या में होटल और आवास परियोजनाएं यहां शुरू हैं। खासकर सरयू नदी के तट पर कई पांच सितारा होटल बनाने की योजना चल रही है। खबर है कि 110 छोटे और बड़े होटल व्यवसायी अयोध्या में जमीन खरीद रहे हैं। यहां एक सोलर पार्क भी बनाया जा रहा है। अयोध्या को स्मार्ट सिटी के रूप में भी विकसित किया जा रहा है।

द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) ने 22 जनवरी को ही राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ‘द सरयू’ परियोजना शुरू करने की योजना बनाई है। कुल 45 एकड़ में फैली इस परियोजना में सरयू नदी के किनारे एक लक्जरी होटल भी होगा।

विमान और ट्रेन से जुड़ेगा अयोध्या

जबकि भक्तों के स्वागत के लिए नया एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है। मुंबई, दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान होगी और ट्रेनें चलाई जाएंगी। शुक्रवार से लखनऊ से अयोध्या हेलिकॉप्टर सेवा भी शुरू हो जाएगी।

अमिताभ बच्चन बनाएंगे घर

इस बीच खबर है कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने राम मंदिर से लगभग 15 मिनट की दूरी पर एक लक्जरी एक्सक्लेव 'द सरयू' में एक जमीन खरीदी है। यह परियोजना मुंबई की जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी एचओएबीएल की है। फ़िलहाल प्लॉट के आकार और कीमत की पुष्टी नहीं हुई है। लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि अमिताभ बच्चन ने 10,000 वर्ग फुट जमीन के लिए 14.5 करोड़ रुपये दिए है।

अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘‘मैं अयोध्या में ‘द सरयू’ के लिए हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के साथ इस यात्रा को शुरू करने के लिए उत्सुक हूं। एक ऐसा शहर जो मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है। मैं वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी में अपना घर बनाने के लिए उत्सुक हूं।’’