भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. खासकर छुट्टियों और त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ जाती है, जिससे सीटों की भारी किल्लत देखने को मिलती है। आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलवे विभिन्न रूटों पर विशेष ट्रेनें चला रहा है, वहीं कई रूटों पर ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करने के लिए मुंबई से विशेष किराये पर चलने वाली दो जोड़ी विशेष ट्रेनों की सेवाओं के विस्तार की घोषणा की है। इन ट्रेनों के विस्तारित फेरों की बुकिंग बुधवार (25 जून) से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।
ट्रेन संख्या 09049 दादर-भुसावल स्पेशल, जो पहले 27 जून तक चलने वाली थी, अब 26 सितंबर 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09050 भुसावल-दादर स्पेशल, जिसे पहले 27 जून तक अधिसूचित किया गया था, वह भी 26 सितंबर 2025 तक अपनी सेवा जारी रखेगी।
ट्रेन संख्या 09051 दादर-भुसावल स्पेशल, जो 30 जून 2025 तक चलने वाली थी, को 29 सितंबर 2025 तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09052 भुसावल-दादर स्पेशल, जो 30 जून 2025 को समाप्त होने वाली थी, अब 29 सितंबर 2025 तक चलेगी।
इन ट्रेनों का संचालन विशेष किराए पर किया जाएगा। इन दोनों ट्रेनों के ठहराव, समय और कोच संरचना आदि की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
Updated on:
24 Jun 2025 09:06 pm
Published on:
24 Jun 2025 09:04 pm