
BJP विधायक जयकुमार गोरे कार दुर्घटना में घायल
BJP MLA Jaykumar Gore Accident: महाराष्ट्र के सतारा जिले में शनिवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में सतारा (Satara News) के बीजेपी विधायक जयकुमार गोरे (Jaykumar Gore) जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि मलटन (Malthan) के पास बीजेपी नेता की फॉर्च्यूनर कार पुल से नीचे गिर गई। पुलिस ने बताया कि कार में गोरे के अलावा उनके दो बॉडीगार्ड और ड्राइवर भी सवार थे. सभी दुर्घटना में घायल हो गये है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘दुर्घटना शनिवार तड़के हुई। चालक का फॉर्च्यूनर कार से नियंत्रण खो गया, जिसके कारण कार पुणे-पंढरपुर रोड (Pune-Pandharpur Road) पर बने एक पुल से करीब 30 फुट नीचे गिर गई। जिससे दुर्घटना में सतारा जिले के मान विधानसभा सीट से विधायक गोरे और तीन अन्य लोग घायल हो गए।’’ यह भी पढ़े-साइरस मिस्त्री कार हादसे की जांच पर उठे सवाल, बॉम्बे हाईकोर्ट में PIL दाखिल
गोरे का पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। जयकुमार गोरे का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि दुर्घटना में विधायक को गंभीर चोटें नहीं आयीं है। उनकी दुर्घटनाग्रस्त कार को बहुत नुकसान पहुंचा है।
पुलिस के मुताबिक पुणे शहर से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर कार बाणगंगा नदी पर बने पुल के अवरोधक को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। इसलिए कयास लगाये जा रहे है कि हादसे के समय फॉर्च्यूनर की स्पीड काफी अधिक रही होगी।
रूबी हॉल क्लिनिक (Ruby Hall Clinic Hospital) के गहन चिकित्सा खंड के प्रमुख डॉ कपिल जिरपे (Kapil Zirpe) ने कहा, बीजेपी नेता को आज सुबह करीब छह बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमारी मेडिकल टीम ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया। सौभाग्य से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। वह होश में हैं। उनकी पल्स रेट और बीपी लेवल नॉर्मल है। उनके सीने में चोट लगी है।’’
Published on:
24 Dec 2022 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
