7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Kolhapur: आयकर विभाग और सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी, 27 युवक हुए शिकार

Kolhapur News: कोल्हापुर शहर की पुलिस ने 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की इस धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 21, 2022

fraud : नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, वर्दी और अधिकारियों के फोटो दिखाकर लोगों को फंसाया

fraud : नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, वर्दी और अधिकारियों के फोटो दिखाकर लोगों को फंसाया

Maharashtra Kolhapur Crime News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले (Kolhapur News) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आयकर विभाग और सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 27 युवकों से ठगी की गई है। शहर की पुलिस ने 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की इस धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध रुद्र कुमार और सुबोध कुमार कोलकाता (Kolkata) के रहने वाले हैं। ठगी के शिकार हुए दो युवकों के पिता आनंद गणपति कराडे ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। कराडे ने पुलिस अधीक्षक शैलेश बालकवड़े (Shailesh Balkawade) से मिलकर इस मामले की शिकायत की, जिसके बाद उन्होंने (एसपी) गहन जांच के आदेश दिए। यह भी पढ़े-Thane: ‘ऑपरेशन गोल्ड रश’ के तहत भिवंडी में बड़ी तस्करी का भंडाफोड़, 10 करोड़ रुपये के 120 सोने के बिस्कुट जब्त

शिकायतकर्ता ने कहा है कि आरोपी ने उनके बेटों को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर उनसे करीब 61 लाख रुपये लिए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है। पुलिस की अपील के बाद करीब 25 युवकों ने दोनों संदिग्ध लोगों के खिलाफ इसी तरह की शिकायतें दर्ज कराईं है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।