
fraud : नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, वर्दी और अधिकारियों के फोटो दिखाकर लोगों को फंसाया
Maharashtra Kolhapur Crime News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले (Kolhapur News) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आयकर विभाग और सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 27 युवकों से ठगी की गई है। शहर की पुलिस ने 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की इस धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध रुद्र कुमार और सुबोध कुमार कोलकाता (Kolkata) के रहने वाले हैं। ठगी के शिकार हुए दो युवकों के पिता आनंद गणपति कराडे ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। कराडे ने पुलिस अधीक्षक शैलेश बालकवड़े (Shailesh Balkawade) से मिलकर इस मामले की शिकायत की, जिसके बाद उन्होंने (एसपी) गहन जांच के आदेश दिए। यह भी पढ़े-Thane: ‘ऑपरेशन गोल्ड रश’ के तहत भिवंडी में बड़ी तस्करी का भंडाफोड़, 10 करोड़ रुपये के 120 सोने के बिस्कुट जब्त
शिकायतकर्ता ने कहा है कि आरोपी ने उनके बेटों को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर उनसे करीब 61 लाख रुपये लिए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है। पुलिस की अपील के बाद करीब 25 युवकों ने दोनों संदिग्ध लोगों के खिलाफ इसी तरह की शिकायतें दर्ज कराईं है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
21 Sept 2022 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
