
Ladki Bahin Yojna Update
Maharashtra Mukhyamantri Meri Ladli Behen Scheme : महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) की करोड़ों लाभार्थी महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। जून महीने की 12वीं किश्त का लगभग ढाई करोड़ महिलाएं बेसब्री से इंतजार कर रहीं हैं। लेकिन अब उन लाडली बहनों का इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल राज्य सरकार ने पात्र लाभार्थी महिलाओं के खाते में जून महीने के 1500 रुपये जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसकी जानकारी खुद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजित पवार ने दी है।
लाडली बहनों को खुशखबरी देते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने घोषणा की है कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की जून माह की राशि 30 जून के आसपास लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में जमा की जाएगी। यह जानकारी उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में मानसून सत्र की पूर्व संध्या पर रविवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी।
अजित पवार ने बताया कि मुख्यमंत्री फडणवीस के निर्देश पर लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) की इस माह की किश्त के लिए 3600 करोड़ रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से महिलाओं के खातों में भेजी जा रही है। यह राशि जल्द ही पात्र लाभार्थी महिलाओं के खातों में जमा कर दी जाएगी।
बता दें कि लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) की शुरुआत से अब तक लाभार्थी महिलाओं को 11 महीने में 1500 रुपये प्रति माह यानी कुल 16,500 रुपये की सहायता दी जा चुकी है। जो महिलाएं शुरू से योजना में शामिल रही हैं, उन्हें यह पूरी राशि मिल चुकी है।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीन योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) के तहत हर पात्र महिला को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। जबकि 7.74 लाख से अधिक महिला किसान लाभार्थियों को लाडकी बहिन योजना के तहत हर माह 500 रुपये ही दिए जाते हैं क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और नमो शेतकरी महासन्मान निधि योजनाओं से हर वर्ष 12,000 रुपये मिलते हैं। मई महीने की किस्त जून के पहले हफ्ते में जमा की गई थी। जबकि जून की क़िस्त को लेकर महिलाओं में संशय बना हुआ था, लेकिन अजित पवार की इस घोषणा से उन्हें बड़ी राहत मिली है।
Updated on:
30 Jun 2025 06:28 pm
Published on:
30 Jun 2025 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
