
Maharashtra: मुंबई में 522 पॉजिटिव केस, 14 की मौत, संक्रमित मरीजों की संख्या 6427...
मुंबई. महाराष्ट्र में कोविद-19 के खिलाफ सरकार की ओर से बचाव के अनेकों उपाय किए जा रहे हैं, इसके बावजूद महामारी वायरस बढता ही जा रहा है। इससे जहां राज्य सरकार चिंचित है, वहीं केंद्र से आई स्वास्थ्य टीम के दिशा-निर्देशों का जोर-शोर से पालन हो रहा है। राज्य में गुरुवार को 778 कोरोना वायरस के सकारात्मक मरीज मिले। आज 51 लोगों को घर भेजा गया, जिन्हें 14 दिनों तक घर पर ही ही अपना ध्यान रखने को बोला गया। वहीं अब राज्य में पॉजिटिव केसों की संख्या 6427 हो गई है, जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज जहां कोरोना वायरस के 522 पॉजिटिव केस पाए गए, तो वहीं गुरुवार को इलाज के दौरान 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि राज्य में अब तक संक्रमण से 283 की मौत हुई हैं। वहीं राहत की बात यह है कि राज्य में अब तक 840 मरीजो को घर भेजा गया। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को बताया कि राज्य में पिछले सात दिनों में मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। वहीं आईसीएमआर के दिशा-निर्देशानुसार ही राज्य सरकार की ओर से कोरोना के खिलाफ इलाज हो रहा है, जबकि भय की स्थिति नहीं है।
14 से घटकर 5 हुए हॉट स्पॉट : स्वास्थ्य मंत्री...
वहीं मुंबई में संस्थात्मक क्वॉरेंटाइन के लिए स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने मुंबई महानगरपालिका को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्कूलों और कॉलेजों का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं फेसबुक लाइव के माध्यम से उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना हॉट स्पॉट की संख्या 14 से घटकर 5 तक जा पहुंची है। पीपीई किट की आवश्यकता को दूर करने के लिए एक फोटो बूथ प्रणाली का उपयोग किया जाएगा। इसके तहत एक बूथ बनेगा, जिसमें सिर्फ एक व्यक्ति ही अंदर खडा रहकर बाहर निकले दस्तानों से सामने वाले को चेक कर सकेगा, उसके लिए पीपीई किट की जरूरत नहीं है।
धारावी में 25 तो माहिम में 6 नए मामले...
वहीं धारावी में गुरुवार को मिले 25 नए पॉजिटिव केस के साथ एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 214 तक जा पहुंची है तो वहीं अब 13 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा माहिम में आज मिले थे 6 पॉजिटिव केस के साथ अब वहां पर आंकड़ा 24 हो गया है, जबकि एक की मौत हुई है। दूसरी ओर दादर में आज सिर्फ एक मामला ही सामने आया है तो वहीं इलाके में 28 लोग संक्रमित हैं।
केईएम में 17 नए पॉजिटिव, लडाई के लिए पडेगी फौज की जरूरत : डॉ. देशमुख...
वहीं मुंबई में केईएम अस्पताल में 5 डॉक्टरों समेत 17 लोगों में कोरोना वायरस के सकारात्मक लक्षण पाए जाने से अब 300 लोगों को क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की गई है। वहीं केईएम के डीन डॉ. हेमंत देशमुख का कहना है कि कोरोना वायरस की लड़ाई यह इतनी जल्दी खत्म होने वाली नहीं है, इससे बचने के लिए फौज की जरूरत पड़ने वाली है। डॉ. देशमुख ने में आगे कहा कि अस्पताल में जहां 1800 बेड की व्यवस्था है, वहीं बाहरी बीमारियो के छह से आठ हजार मरीजों की रोजाना जांच हो रही है। साथ ही प्रतिदिन करीब ढाई सौ ऑपरेशन भी हो रहे हैं, जिनमें से 25 से 30 ऑपरेशन तो वे ही अकेले करते हैं।
एक साथ तीन पीढियों ने वायरस को दी मात...
मुंबई में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां कोरोना की जंग जीत कर ठीक हो गए हैं। वहीं तीनों को आज डिस्चार्ज किया गया और सभी ने स्वास्थ्यकर्मियों के काम की तारीफ करते हुए पूरे परिवार ने उन्हें सैल्यूट किया है, जबकि कोरोना से न डरने का संदेश भी दिया। गुरुवार को डिस्चार्ज हुए परिवार को वीडियो मनपा के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया, जिसमें बच्चा, उसकी मां और बच्चे की नानी नजर आ रहे हैं। हालांकि महानगरपालिका ने निजता का ख्याल करते हुए तीनों की पहचान छिपा दी है। वहीं डॉक्टरों पर हो रहे विभिन्न तरह के हमलों के बीच परिवार ने बेहद अच्छा संदेश दिया है।
2 मासूमों संग कोरोना से जंग जीती मां...
मुंबई में महामारी के बढते संक्रमण के बीच कई सकारात्मक खबरें भी आ रही हैं इसके तहत सैफी अस्पताल से जानकारी सामने आई है कि यहां पर 9 अप्रैल से भर्ती एक महिला और उसके दो मासूम बच्चियों को घर भेज दिया गया है। इसमें एक महिला के एक दो महीने की मासूम बच्ची थी तो दूसरी बच्ची तीन साल की थी। इन सभी को कोरोना वायरस के लक्षणों के चलते मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बीएमसी के हवाले शाहरुख का आलीशान ऑफिस...
कोरोना वायरस के इस संकट में मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए बॉलीवुड के किंग खान ने अपना चार मंजिला आलीशान ऑफिस बीएमसी को हवाले कर दिया है। ऑफिस को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए शाहरूख खान ने पूरे ऑफिस को पहले रिफ्रेश किया, जबकि उनके आलीशान ऑफिस का इंटीरियर उनकी पत्नी गौरी खान ने किया है और गौरी ने ही अपने इन्टाग्राम पर उस वीडियों को अपलोड किया है। ऑफिस में 22 बेड की व्यवस्था की गई है तो वहीं शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन की ओर से 5500 लोगों को पिछले 1 महीने से उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की जा रही है।
पिता को कंधा नहीं दे सके मिथुन...
बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार (95) का निधन हो गया है, पिछले कई दिनों से बीमार थे। इसकी जानकारी अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने ट्वीट के माध्यम से दी, जबकि लॉकडाउन के चलते पिछले कई दिनों से बेंगलुरु में फंसे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अपने अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। उन्हें इस महामारी के चलते अपने पिता को कांधा तक देना नसीब नहीं हुआ।
बारामती में केंद्रीय स्वास्थ्य टीम...
सोलापुर में आज चार नए कोरोना वायरस के मरीज मिलने से अब यहां पर संक्रमितों की संख्या 37 तक जा पहुंची है, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार को पालक मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने सोलापुर प्रशासन के साथ बैठक की तो वहीं कई उपाय योजना के विस्तार पर मोहर लगाई गई। वहीं केंद्र से निरीक्षण के आई स्वास्थ्य टीम ने आज बारामती में संक्रमण के खिलाफ अपनाई जा रही उपाय योजनाओं का जायजा लिया। साथ ही शहर के सिल्वर जुबली अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भी कोविद-19 के खिलाफ तैयारियों की जांच की। वहीं में कोरोना वायरस की चाक-चौबंध तैयारी देख टीम ने यहां की उपाय योजनाओं को उचित ठहराया है।
Updated on:
24 Apr 2020 11:10 am
Published on:
23 Apr 2020 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
