
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव पर आया चौंकाने वाला ओपिनियन पोल
Maharashtra Lok Sabha Election Opinion Poll: महाराष्ट्र में पिछले एक साल में कई बड़े राजनीतिक बदलाव हुए हैं, जिससे सूबे का सियासी समीकरण भी बदल गया है। इस बीच, तमाम दल अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में दमखम के साथ जुट गए है। लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम समय बचा है। इसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता स्थापित करने की तैयारी में हैं। उधर, केंद्र में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्ष 'इंडिया' गठबंधन के तहत एकजुट हो गया है।
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी? इसको लेकर एक ओपिनियन पोल सामने आया है। जिसके नतीजे चौंकाने वाले है। यह पोल 'इंडिया टीवी' और 'सीएनएक्स' (India TV-CNX Opinion Poll) ने कराया है। चुनावी सर्वे के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा 20 सीटें मिलने की संभावना है। महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुए तो किसकी बनेगी सरकार? कौन होगा CM? जानें कौन किसपर भारी
BJP के आगे सब फेल!
बीजेपी के बाद उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना को सबसे अधिक 11 लोकसभा सीटें मिल सकती हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में 9 सीटें, शरद पवार की एनसीपी को 4 सीटें, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 2 सीटें और अजित पवार की एनसीपी को 2 सीटें मिल सकती है।
चाचा-भतीजे में कौन पड़ा भारी?
वोटों के प्रतिशत पर गौर करें तो बीजेपी को 32 फीसदी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 16 फीसदी, कांग्रेस को 16 फीसदी, शरद पवार की एनसीपी को 16 फीसदी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 7 फीसदी, अजित पवार की एनसीपी को 5 फीसदी और अन्य दलों को 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।
एकनाथ शिंदे को झटका!
इस पोल के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को 3 सीटों का नुकसान हो सकता है। जबकि एकनाथ शिंदे को बड़ा झटका लगने की उम्मीद है। शिंदे नीत शिवसेना को सिर्फ 2 सीटें मिलेंगी, यानी उन्हें 10 सीटों पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंकने वाले अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को 2 सीटों का फायदा होगा।
पोल नतीजों में कांग्रेस को महाविकास आघाडी (MVA) गठबंधन का भारी फायदा मिलता दिख रहा है। कांग्रेस की झोली में 8 सीटें बढ़ेंगी। यदि राज्य का चुनाव कांग्रेस अकेले लड़ती तो उसे कम सीटों पर संतोष करना पड़ता। जबकि उद्धव ठाकरे को 6 सीटों का फायदा हो रहा है। हालांकि, शरद पवार की 4 सीटें यथावत रहेंगी।
किस रिजन में किसका पलड़ा भारी?
उत्तर महाराष्ट्र में 6 सीटें है, जिसमें बीजेपी नीत एनडीए को तीन और ‘इंडिया’ गठबंधन को तीन सीटें मिलने का अनुमान है। विदर्भ क्षेत्र में कुल 10 सीटों में एनडीए को 5 और ‘इंडिया’ को 5 सीटें मिल सकती है। मराठवाडा क्षेत्र में 8 में से 6 लोकसभा सीटें ‘इंडिया’ गठबंधन और दो सीटें एनडीए की झोली में आ सकती है। हालांकि मुंबई में बीजेपी का दबदबा बरकरार रहेगा और 6 में से 4 सीटें एनडीए और बची हुई 2 सीटें ‘इंडिया’ को मिलने की संभावना है। जबकि ठाणे और कोकण रिजन में कुल 7 सीटों में से एनडीए 5 पर कब्जा जमा सकती है और ‘इंडिया’ को दो सीटों से संतोष करना होगा। पश्चिम महाराष्ट्र की कुल 11 लोकसभा सीटों में एनडीए गठबंधन पांच और ‘इंडिया’ गठबंधन छह सीटों पर सफल हो सकता है।
Published on:
30 Jul 2023 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
