26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मिशन 45’ को धार देने महाराष्ट्र जाएंगे PM मोदी, 8 को चंद्रपुर तो 14 अप्रैल को रामटेक में भरेंगे हुंकार

PM Modi Maharashtra Visit: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 04, 2024

pm_modi_bjp.jpg

pm modi in Vidarbha: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर धुआंधार प्रचार शुरू हो गया है। चुनाव प्रचार को धार देने के लिए 8 अप्रैल और 14 अप्रैल को पीएम मोदी विदर्भ जिले का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री 8 अप्रैल को चंद्रपुर और 14 अप्रैल को रामटेक में जीत की हुंकार भरेंगे।

बीजेपी की राज्य इकाई ने बताया कि पीएम मोदी राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान को गति देने के लिए 8 अप्रैल को चंद्रपुर जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को रामटेक में एक रैली को संबोधित करेंगे और पार्टी में जोश भरेंगे। यह भी पढ़े-Lok Sabha Elections 2024: शरद पवार की एनसीपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, पंकजा मुंडे के सामने इस दिग्गज को उतारा

रामटेक में रैली को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी नागपुर में दीक्षा भूमि पर बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे। चंद्रपुर और रामटेक में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होना है।

महाराष्ट्र में पहले चरण में 19 अप्रैल को विदर्भ के पांच लोकसभा सीटों- रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर में मतदान होगा। जबकि मतों की गिनती 4 जून को होगी।

मालूम हो कि महाराष्ट्र में ‘महायुति’ में सत्तारूढ़ बीजेपी, सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) अजित पवार गुट शामिल हैं। जबकि एमवीए गठबंधन में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव गुट) है। जबकि एमवीए के तीनों दल ‘इंडिया’ गठबंधन का भी हिस्सा है। महायुति का दावा है कि वह राज्य में 45 से ज्यादा सीटें जीतेगी।

महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं, जो उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक है। 2019 लोकसभा चुनाव बीजेपी ने अविभाजित शिवसेना के साथ गठबंधन में लड़ा था, तब बीजेपी ने 25 सीटों में से 23 पर जीत हासिल की थी। जबकि शिवसेना ने 23 सीटो पर चुनाव लड़ा था और 18 सीट जितने में कामयाब रही थी।

बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग