16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: लंपी वायरस के प्रकोप के बावजूद धुले में लगा मवेशी बाजार, 20 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Lumpy Skin Disease: महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य के 28 जिलों के 1406 गांवों में अब तक लंपी वायरस से 13,425 जानवर संक्रमित पाए गए हैं। जसमें से 4,600 ठीक हो गए है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 23, 2022

maharashtra_lumpy_virus_news.jpg

महाराष्ट्र में लंपी वायरस की दूसरी लहर शुरू?

Maharashtra Dhule News: महाराष्ट्र के कम से कम 28 जिलों में लंपी वायरस से संक्रमित मवेशी मिले है। लेकिन इस बीच पाबन्दी के बावजूद धुले में मवेशी बाजार का आयोजन किया गया। जिसके बाद धुले पुलिस ने लगभग 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इन लोगों ने गायों और बैलों की बिक्री के लिए एक निजी मवेशी बाजार का आयोजन किया था।

धुले के आजाद नगर थाने (Azad Nagar Police Station) में अज्ञात पशु विक्रेताओं के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बता दें कि महाराष्ट्र में लंपी बीमारी को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने मवेशी बाजार, पशुओं के ट्रांसपोर्टेशन आदि पर पाबंदी लगायी है। यह भी पढ़े-Maharashtra: मुंबई-गोवा हाइवे पर बड़ा हादसा, LPG टैंकर पलटने से 1 की मौत, 20 घंटे से यातायात ठप

मिली जानकारी के मुताबिक, पशुओं में संक्रामक और संक्रामक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम, 2009 और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अन्य धाराओं के तहत अवैध रूप से मवेशी बाजार लगाने के लिए नियमों के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

धुले के जिला पशुपालन विभाग के उपायुक्त संजय पंडित विसावे ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर तालुका और ग्राम स्तर पर मवेशियों में होने वाले लंपी रोग के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य के 28 जिलों के 1406 गांवों में अब तक लंपी वायरस से 13,425 जानवर संक्रमित पाए गए हैं। जसमें से 4,600 ठीक हो गए है।