8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में 47392 मतदाताओं की उम्र 100 साल से अधिक, 22.22 लाख युवा पहली बार करेंगे मतदान

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 9.7 करोड़ से अधिक मतदाता पात्र है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 01, 2024

Maharashtra Voter Details: महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर राज्य में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं। इस बीच, निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से पता चलता हैं कि राज्य में 22.22 लाख से अधिक युवा मतदाता पहली बार विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए पात्र 9.7 करोड़ से अधिक मतदाताओं में से 47,392 मतदाताओं की उम्र 100 साल से अधिक है। वहीँ, राज्य में 18-19 आयु वर्ग के 22.22 लाख मतदाता हैं। जबकि 5 करोड़ से अधिक पुरुष व 4.69 करोड़ महिला वोटर हैं।

यह भी पढ़े-Maharashtra Election: महाराष्ट्र में किस पार्टी के कितने उम्मीदवार? विधानसभा में किसकी कितनी ताकत?

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 18-19 आयु वर्ग के 22,22,704 मतदाता हैं, जबकि 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाता 47,392 हैं, जिसमें सबसे अधिक 109 वर्ष का मतदाता शामिल है। राज्य में 9,70,25,119 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 5,00,22,739 पुरुष, 4,69,96,279 महिलाएं और 6,101 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।

इस बार कांटे का मुकाबला!

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस बार का विधानसभा चुनाव पिछले विधानसभा चुनाव 2019 की तुलना से काफी अलग है। पिछली बार कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने एक-साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, जबकि शिवसेना और बीजेपी एक-साथ थे। हालांकि, इस बार एनसीपी और शिवसेना दोनों दो धड़ों में बंट गए हैं। अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना बीजेपी के साथ सियासी अखाड़े में है. जबकि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) कांग्रेस के साथ है और विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति को चुनौती दे रही है।

यह भी पढ़े-Maharashtra MLA List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का हुआ शंखनाद, जानें कौन हैं 288 मौजूदा विधायक