
राहुल नार्वेकर
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) राहुल नार्वेकर का इमेल आईडी हैक होने के मामले में मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मुंबई की मरीन लाइन पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि स्पीकर नार्वेकर के इमेल को हैक कर राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) को मेल भेजे गए हैं।
मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का ईमेल आईडी किसी अज्ञात शख्स ने हैक कर लिया और फिर राज्य के राज्यपाल के कार्यालय को ईमेल भेजा गया। मामले में साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। यह भी पढ़े-मुंबई के कारोबारी का क्रिप्टो अकाउंट हुआ हैक, 12 लाख रुपये की लगी चपत
एक अधिकारी ने बताया कि हैकिंग का पता चलने के बाद मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि अकाउंट हैक होने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के कार्यालय को एक ईमेल भेजा गया था।
अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 419, 170 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT एक्ट) की धाराओं 66सी, 66डी के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
Published on:
06 Mar 2024 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
