29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र विधासनभा स्पीकर का ईमेल हुआ हैक, गवर्नर ऑफिस को भेजा मेल, केस दर्ज

Maharashtra News: महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के कार्यालय को ईमेल भेजा गया।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 06, 2024

rahul_narvekar.jpg

राहुल नार्वेकर

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) राहुल नार्वेकर का इमेल आईडी हैक होने के मामले में मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मुंबई की मरीन लाइन पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि स्पीकर नार्वेकर के इमेल को हैक कर राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) को मेल भेजे गए हैं।

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का ईमेल आईडी किसी अज्ञात शख्स ने हैक कर लिया और फिर राज्य के राज्यपाल के कार्यालय को ईमेल भेजा गया। मामले में साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। यह भी पढ़े-मुंबई के कारोबारी का क्रिप्टो अकाउंट हुआ हैक, 12 लाख रुपये की लगी चपत

एक अधिकारी ने बताया कि हैकिंग का पता चलने के बाद मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि अकाउंट हैक होने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के कार्यालय को एक ईमेल भेजा गया था।

अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 419, 170 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT एक्ट) की धाराओं 66सी, 66डी के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।