30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समृद्धि महामार्ग पर बड़ा हादसा, विंडशील्ड पर पानी उड़ने से पलटी मर्सिडीज, बड़े बिल्डर की मौत

Maharashtra Accident : समृद्धि महामार्ग पर भीषण हादसे में महाराष्ट्र के बड़े बिल्डर की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 26, 2025

Maharashtra car Accident

Samruddhi Mahamarg Accident (Photo- IANS/File)

Sunil Hekre Nashik Death: महाराष्ट्र के जाने-माने बिल्डर सुनील गणपतराव हेकरे (उम्र 62) का एक भीषण सड़क हादसे में निधन हो गया। मुंबई में एक पारिवारिक समारोह में भाग लेकर लौटते समय समृद्धि महामार्ग (Samruddhi Mahamarg Accident) पर कसारा के पास उनकी मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हेकरे परिवार मुंबई से लौट रहा था। कसारा से आमणे के बीच अचानक एक बगल से आती तेज रफ्तार गाड़ी के कारण महामार्ग पर जमा पानी सुनील हेकरे की कार के विंडशील्ड (वाहन का सामने का शीशा) पर उछला। इससे कार चला रहे उनके बेटे को कुछ पल के लिए कुछ दिखाई नहीं दिया, और कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस भीषण दुर्घटना में सुनील हेकरे की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उनकी पत्नी सुचेता, बेटे अभिषेक और करण घायल हो गए हैं। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़े-800 km लंबे शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे को हरी झंडी मिलने के बाद किसानों का प्रदर्शन,कहा- एक इंच भी जमीन नहीं देंगे

इस दुर्घटना से हेकरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। सुनील हेकरे का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर नासिक के अमरधाम श्मशान घाट पर बेहद गमगीन माहौल में किया गया। उनके निधन से रिश्तेदारों, पड़ोसियों और व्यावसायिक सहयोगियों में गहरा शोक व्यक्त किया जा रहा है।

सुनील हेकरे अपने पीछे पत्नी, दो बेटे, भाई संदीप और अनिल व बहन छाया का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। जैसे ही उनके निधन की खबर नासिक के आनंदवली स्थित उनके निवासस्थान पर पहुंची, लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

संभाजीनगर में कार पलटने से 3 की मौत

छत्रपति  संभाजीनगर जिले में एक कार के सड़क पर डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह हादसा फुलंब्री तहसील में बिलदा गांव के पास छत्रपति संभाजीनगर-जलगांव हाईवे पर मंगलवार रात करीब 11 बजे हुआ।

पुलिस के मुताबिक, कार में पांच दोस्त सवार थे। तेज रफ़्तार कार बेकाबू होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क पर पलट गई। कार में सवार सैयद मारुफ (18), अरफात बागवान (20) और रेहान सईद कि मौके पर ही मौत हो गई। तीनों स्थानीय निवासी थे। दो घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।