
CM शिंदे की गजब की रफ्तार, सतारा से एक दिन में निपटाईं 65 फाइलें
No Homework in Maharashtra School: महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने शुक्रवार को बताया कि सरकार राज्य के सभी स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए होमवर्क खत्म करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। हालांकि इसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है।
पुणे में केसरकरने कहा “आइए हम बच्चों पर अधिक बोझ न डालें। उनके मस्तिष्क के विकास को सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, सरकार यह भी मानती है कि शिक्षकों के लिए गृहकार्य आसानी से बच निकलने का जरिया नहीं होना चाहिए। इसके बजाय, एक शिक्षक को अपनी कक्षा में इस तरह से पढ़ाना चाहिए कि छात्रों को होमवर्क करने की आवश्यकता ही न पड़े।“ यह भी पढ़े-Mumbai: मुंबई में दर्दनाक हादसा, स्कूल की लिफ्ट में फंसकर 26 वर्षीय टीचर की मौत, केस दर्ज
केसरकर ने कहा कि प्रस्ताव अपने शुरुआती चरण में है और वह इस तरह के आदेश के कार्यान्वयन पर अंतिम योजना तैयार करने के लिए शिक्षक संघों के साथ चर्चा की जाएगी।
हालांकि, महाराष्ट्र सरकार के इस कदम पर शिक्षक संगठनों ने सवाल उठाए हैं। शिक्षकों को यह भी डर है कि सरकार के इस नियम से सरकारी स्कूलों में होमवर्क नहीं देना अनिवार्य होगा, इससे उनके छात्र पिछड़ जाएंगे जबकि निजी स्कूल होमवर्क जारी रखेंगे।
इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट कहा है कि उनकी सरकार ऐसा कोई निर्णय नहीं लेगी जो शिक्षकों और छात्रों के हित में नहीं होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक स्कूलों में होमवर्क खत्म करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
Published on:
17 Sept 2022 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
