
सीएम शिंदे को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
Pune Crime News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी ने सोमवार रात पुलिस कंट्रोल रूम नंबर ‘112’ पर (Police Control Room No 112) फोन किया और सीएम शिंदे को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा, 'मैं एकनाथ शिंदे को उड़ाने जा रहा हूं।' मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर धमकीभरा कॉल आने से अधिकारी सतर्क हो गए।
पुणे पुलिस ने आनन-फानन में जांच पड़ताल शुरू की, जिसके बाद 42 वर्षीय आरोपी को ट्रेस कर उसे हिरासत में ले लिया गया। जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध की पहचान मुंबई (Mumbai News) के धारावी (Dharavi) इलाके में रहने वाले 43 वर्षीय राजेश मारुति अगवाने (Rajesh Maruti Agawane) के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि आरोपी ने कॉल पुणे (Pune News) के वारजे इलाके (Warje) से की थी। यह भी पढ़े-जोधपुर से नहीं ठाणे से आया था सलमान खान को मारने की धमकी वाला कॉल, 16 साल का लड़का हिरासत में
शराब के नशे में था आरोपी
पुणे पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी शराब के नशे में था। आरोपी ने हेल्पलाइन ‘112’ पर दो कॉल किए थे, जिसमें पहली कॉल में उसने सीने में दर्द होने की बात कहते हुए एम्बुलेंस भेजने का अनुरोध किया था। लेकिन जब उसे 108 (एम्बुलेंस सेवा) पर कॉल करने की सलाह दी गई तो उसने फिर कॉल किया। इस बार उसने मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दी।
गाली-गलौज करने का आरोप
बताया जा रहा है कि आरोपी वार्ड बॉय के तौर पर काम करता हैं, जबकि उसकी पत्नी पुणे के कोथरुड (Kothrud) में प्राइवेट नौकरी करती हैं। आरोपी महीने में दो बार अपनी पत्नी से मिलने जाता है। सोमवार को भी वह पत्नी से मिलने गया था। जब वहां उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई तो उसने सहायता के लिए 112 पर कॉल किया। हालांकि, कॉल 108 पर रिडायरेक्ट करने के बाद वह नाराज हो गया। उसने कथित तौर पर फिर से धमकीभरा कॉल किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने गाली-गलौज की और मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी।
Published on:
11 Apr 2023 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
