
Eknath-Shinde-Shiv-Sena-List
Maharashtra Election : महाराष्ट्र के ठाणे जिले की कोपरी-पचपाखड़ी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी आय 2018-19 की तुलना में 2023-24 में लगभग 50 प्रतिशत घट गई है। उनके पास 26000 रुपये नकद समेत 1.44 करोड़ रूपये की चल और 13.38 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं, साल 2018-19 में उनकी आय 61 लाख रुपये थी जो 2023-24 में घटकर 34.81 रुपये लाख हो गई है।
वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान शिंदे की आय 34,81,135 रुपये रही, जो 2018-19 में 61,00,841 रुपये थी। हालांकि, इस दौरान उनकी पत्नी लता एकनाथ शिंदे की आय 9,94,096 रुपये से बढ़कर 15,83,972 रुपये हो गई, जो 59 फीसदी की बढ़ोतरी है। राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव 2019 में हुआ था।
सीएम शिंदे के हलफनामे के मुताबिक, मुख्यमंत्री के पास 26,000 रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास दो लाख रुपये की नकदी है। शिंदे और उनकी पत्नी के पास क्रमशः 1.44 करोड़ रुपये और 7.77 करोड़ रुपये का निवेश है।
हलफनामे के अनुसार, मुख्यमंत्री के पास करीब 13.38 करोड़ रुपये कीमत की अचल संपत्ति हैं जबकि उनकी पत्नी लता के पास 15.08 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति हैं। दूसरी ओर, शिंदे पर 5.29 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं जबकि उनकी पत्नी की देनदारियां 9.99 करोड़ रुपये हैं।
बता दें कि एकनाथ शिंदे का मुकाबला अपने गृह क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार केदार दिघे से होगा, जो सीएम शिंदे के गुरु आनंद दिघे (Anand Dighe) के भतीजे हैं।
Updated on:
29 Oct 2024 04:23 pm
Published on:
29 Oct 2024 04:10 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
