13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Accident: पिकअप और ईको में जोरदार टक्कर, 5 की मौके पर मौत, भयावह मंजर देख कांप उठे लोग

Dhule Car Accident : धुले में एक भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। एक दिन पहले छत्रपति संभाजीनगर में भयानक हादसे में 4 लोगों की मौत हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 15, 2024

Maharashtra Accident news

Maharashtra Accident : महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर दो बड़े सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई। शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण यह दोनों दुर्घटनाएं हुई। छत्रपति संभाजीनगर के अहमदनगर रोड पर लिंबेजलगांव इलाके में शनिवार को भयानक हादसा हुआ। नशे में धुत चालक ने स्कॉर्पियो से एक कार को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में डेढ़ महीने के बच्चे समेत मां, दादी और सात साल का बच्चा भी शामिल है। इस हादसे को अभी एक दिन भी नहीं हुआ था कि धुले जिले में एक और भयानक हादसा हो गया है।

धुले जिले के शिंदखेडा तालुका में दसवेल फाटा के पास रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। एक पिकअप वैन और इको कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। स्थानीय नागरिकों ने पीड़ितों को तुरंत इलाज के लिए धुले के हिरे अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के नासिक में भयानक हादसा, दो लोगों की मौत, वाहन काटकर निकाले गए शव

वारुल गांव से भागवत कथा कार्यक्रम समाप्त कर मंडली के सभी लोग ईको कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब दो बजे तेज रफ्तार पिकअप ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि पिकअप वाहन का चालक नशे में था। उसे मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है और आगे की करवाई जारी है।