13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: सतारा में काढ़ा पीने के बाद पिता-पुत्र की मौत, मां-बेटी का चल रहा इलाज

Maharashtra Satara News: सतारा पुलिस की फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए बचे हुए भोजन और हर्बल काढ़े के नमूने एकत्र किए हैं। पुलिस ने बताया कि फिलहाल पिता-पुत्र की मौत में कोई साजिश का एंगल सामने नहीं आया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 11, 2023

2 die after drinking decoction in Maharashtra

महाराष्ट्र में काढ़ा पीने से 2 की मौत (File Photo)

Satara Crime News: महाराष्ट्र के सतारा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सतारा के फलटन शहर (Phaltan) में घर में बने हर्बल काढ़े को पीने के बाद एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, 55 वर्षीय हनमंतराव पोटेकर (Hanmantrao Potekar) और उनके 32 वर्षीय बेटे अमित पोटेकर (Amit Potekar) की मौत हो गई है। जबकि पोटेकर की पत्नी और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार सुबह इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में 15 मिनट के अंतराल पर पिता-पुत्र की मौत हो गई। यह भी पढ़े-Mumbai: समोसा ऑर्डर करते समय KEM के डॉक्टर से ठगी, 1.4 लाख रुपये की लगी चपत

डॉक्टरों ने बताया कि परिवार के चार सदस्यों को बेचैनी और उल्टी की शिकायत के बाद रात में अस्पताल लाया गया था। पुलिस के मुताबिक, मृतक अमित पुणे में एक बैंक में काम करता है। वह छुट्टी पर घर आये था। परिवार के सदस्यों ने दोपहर में पूरन-पोली और रात के खाने में कुछ नॉन-वेज खाया था। बाद में उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी और गले में खुजली होने लगी। इसके बाद पोटेकर ने घर पर काढ़ा बनाया और परिवार के चारों सदस्यों ने इसे पी लिया। कुछ देर में ही सभी की तबियत और बिगड़ गई।

हालांकि मां और बेटी ने काढ़े का कम मात्रा में सेवन किया था और इसलिए उन्हें दो-तीन बार उल्टी होने के बाद थोडा बेहतर महसूस होने लगा। हालाँकि, पिता और पुत्र की तबियत बेहद अधिक गंभीर हो गई। सुबह होते-होते दोनों ने दम तोड़ दिया। हनमंतराव पोटेकर स्थानीय मंडी में व्यापारी है।

प्राथमिक जांच से पता चला कि परिवार फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित हो सकता है। डॉक्टरों ने दोनों मृत व्यक्तियों का विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा है। किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पुलिस गवाहों के बयान दर्ज कर रही हैं।

वहीँ, सतारा पुलिस की फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए बचे हुए भोजन और हर्बल काढ़े के नमूने एकत्र किए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल पिता-पुत्र की मौत में कोई साजिश का एंगल सामने नहीं आया है। मामले की जांच जारी है।