
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। हालांकि, अब तक महायुति ने नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला नहीं लिया है। राज्य में सत्ता साझेदारी समझौते पर बातचीत के लिए महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अलावा बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख अजित पवार गुरुवार रात दिल्ली गए थे। जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से अलग-अलग बात की। शाह की तीनों नेताओं के साथ करीब तीन घंटे चली इस बैठक के बाद भी महाराष्ट्र के अगले सीएम की घोषणा नहीं किया गया। सूत्रों का कहना है कि शिंदे ने मांग की है कि भले ही उन्हें मुख्यमंत्री न बनाया जाए लेकिन गृह मंत्रालय का प्रभार दिया जाए। हालांकि बीजेपी अपने पास मुख्यमंत्री के अलावा गृह मंत्रालय भी रखना चाहती है।
बैठक के बाद शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, "बैठक अच्छी और सकारात्मक रही। यह पहली बैठक थी। हमने अमित शाह और जेपी नड्डा से चर्चा की...महायुति की एक और बैठक होगी। इस बैठक में फैसला लिया जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। बैठक मुंबई में होगी..."
मुंबई में आज महायुति नेताओं की होने वाली बैठक रद्द हो गई है। बताया जा रहा है कि पहले बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी, जिमसें विधायक दल का नेता चुना जाएगा और फिर महायुति की बैठक होगी। जिसमें पोर्टफोलियो को लेकर बात होगी।
सूत्रों का कहना है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा, यह फाइनल हो गया है। फडणवीस को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं अजित पवार फिर से डिप्टी सीएम बनेंगे और उनके पास पहले की तरह वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी हो सकती है।
खबर है कि महायुति ने तय किया है कि तीनों दलों को कौन-कौन से विभाग और मंत्रालय मिलेंगे इसका फैसला दिल्ली नहीं बल्कि महाराष्ट्र में ही किया जाएगा और राज्य के नेता इस पर निर्णय लेंगे। बीजेपी ने राज्य के अधिकांश हाईप्रोफाइल मंत्रालयों पर दावा ठोका है।
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को हुए चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति ने 230 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी। महायुति में शामिल बीजेपी को 132 सीटें, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिलीं। वहीँ, महाविकास आघाडी (एमवीए) के घटक दल शिवसेना (UBT) को 20, कांग्रेस ने 16 और एनसीपी (एसपी) ने केवल 10 सीट पर जीत हासिल की। पिछले शनिवार को नतीजे घोषित होने के बाद भी अभी तक राज्य में नई सरकार का गठन नहीं हो सका है।
Updated on:
29 Nov 2024 02:52 pm
Published on:
29 Nov 2024 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
