1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी! महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में आज से होगा मुफ्त इलाज, सभी टेस्ट भी फ्री

Maharashtra Government Hospital: महाराष्ट्र के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग आज से मुफ्त में बेहतर इलाज का लाभ उठा सकेंगे। हालांकि यह योजना 'चिकित्सा शिक्षा विभाग' के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों पर लागू नहीं होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 15, 2023

maharashtra_hospital_h3n2_virus.jpg

महाराष्ट्र में H3N2 से संक्रमित 2 मरीजों की मौत!

Maharashtra Free Treatment: महाराष्ट्र सरकार ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य के नागरिकों को बहुत बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत सरकार ने आज (15 अगस्त) से सभी सरकारी अस्पतालों में मेडिकल टेस्ट और इलाज निःशुल्क कर दिया है। हाल ही में राज्य कैबिनेट की बैठक में 'स्वास्थ्य का अधिकार नीति' को हरी झंडी दी गई थी। इसके मुताबिक, आज से महाराष्ट्र सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के तहत आने वाले अस्पताल मुफ्त इलाज मिलेगा। इसका फायदा ढ़ाई करोड़ से अधिक लोग उठा पाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त से राज्य सरकार द्वारा संचालित 2,418 अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों पर इलाज व विभिन्न सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध होंगी। इस योजना में महाराष्ट्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल, महिला अस्पताल, जिला अस्पताल और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शामिल होंगे। जहां मरीजों का आज से निःशुल्क इलाज शुरू कर दिया गया है। इसमें नासिक और अमरावती जिलों का कैंसर अस्पताल भी शामिल है। जहां मरीजों को सभी प्रकार की मेडिकल सेवाएं मुफ्त दी जा रही है। यह भी पढ़े-म्हाडा लॉटरी: मोदी सरकार के मंत्री भागवत कराड के हाथ लगी निराशा, BJP विधायक को मिला 7.5 करोड़ का फ्लैट

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के निर्णय के अनुसार 15 अगस्त से मरीजों को सभी प्रकार की चिकित्सा सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। इससे राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग मुफ्त में बेहतर इलाज का लाभ उठा सकेंगे। हालांकि यह योजना 'चिकित्सा शिक्षा विभाग' के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों पर लागू नहीं होगा।

मालूम हो कि आयुष्मान भारत योजना और महात्मा फुले जन आरोग्य योजना जैसी योजनाओं के तहत पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य खर्च की गारंटी सरकार पहले ही ले चुकी है।