3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: हिंगोली में एंबुलेंस और डंपर की भिड़ंत, दो लोगों की मौत, 5 घायल

Hingoli News: हादसा हिंगोली जिले के डोंगरकडा से नांदेड़ मार्ग पर हिवरा पाटी के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार एंबुलेंस और डंपर के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। डंपर की टक्कर से एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 23, 2022

Maharashtra Hingoli accident

हिंगोली में भीषण सड़क हादसा

Maharashtra Hingoli Accident: आखिर में जो होना था हो गया... महाराष्ट्र में हुए सड़क हादसे में यह कथन सही साबित हुआ है। दरअसल हिंगोली जिले में एंबुलेंस और डंपर के बीच भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। मृतकों में एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा एक व्यक्ति भी शामिल है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा हिंगोली जिले के डोंगरकडा से नांदेड़ मार्ग पर हिवरा पाटी के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार एंबुलेंस और डंपर के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। डंपर की टक्कर से एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और पांच लोग जख्मी हो गए। यह भी पढ़े-सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत कैसे हुई? CBI जांच में हुआ खुलासा

बताया जा रहा है कि हादसे में घायल किशन गोवंदे को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन एंबुलेंस अस्पताल पहुंचने से पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गई और एंबुलेंस में मौजूद घायल मरीज की इलाज से पहले ही मौत हो गयी। जबकि उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा एंबुलेंस ड्राइवर बलिराम दत्तराव वाघमारे भी काल के गाल में समां गया।

इस भयानक दुर्घटना में पांच अन्य लोग घायल हो गए। जिसमें मृतक के रिश्तेदार शामिल है। घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों का इलाज नांदेड़ में चल रहा है। इस हादसे से हिवरा और डोंगरकडा के गांवों में मातम पसर गया है। हालांकि एंबुलेंस और डंपर की टक्कर किस वजह से हुई, इसकी जांच की जा रही है।