19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HSC Exam Result: इंतजार खत्म! 5 मई को आएगा महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, बदल गया ये नियम

Maharashtra HSC 12th Result 2025 Date : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षाएं मार्च में संपन्न हुईं। तब से ही छात्रों और उनके अभिभावकों की निगाहें नतीजों पर टिकी हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 04, 2025

HSC 12th Results 2025

Maharashtra Board Results 2025 : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल (MSBSHSE) ने घोषणा की है कि फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम सोमवार 5 मई को दोपहर 1 बजे घोषित किया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट एमएसबीएसएचएसई की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in या results.digilocker.gov.in पर ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके अलावा, Digilocker ऐप पर डिजिटल मार्कशीट भी उपलब्ध कराई जाएगी। मंगलवार (6 मई) से छात्रों को कॉलेज में मार्कशीट दी जाएगी।

महाराष्ट्र बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2025 पुणे, नागपुर, मुंबई, नासिक, कोल्हापुर, अमरावती, लातूर, छत्रपति संभाजीनगर और कोंकण इन नौ विभागीय मंडलों के माध्यम से आयोजित की गई थी। नतीजे घोषित होने के बाद सभी छात्र ऑनलाइन अपने विषयवार अंक देख सकेंगे और रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। वहीं, जूनियर कॉलेज अपने संयुक्त परिणाम कॉलेज लॉगिन के माध्यम से देख पाएंगे।

यह भी पढ़े-सीएम फडणवीस की लाडली को 10वीं में मिले 92.60 प्रतिशत अंक, गदगद हुआ पूरा परिवार

बोर्ड ने छात्रों के लिए अंक जांचने (Verification of Marks), उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) के लिए भी ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी है। इसके लिए छात्र 6 मई से 20 मई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करते समय शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। छात्र अपने जूनियर कॉलेजों के माध्यम से भी यह आवेदन कर सकते है।

पुनर्मूल्यांकन के लिए शर्त

जो छात्र अपनी उत्तरपुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन कराना चाहते हैं, उनके लिए बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण शर्त रखी है। पुनर्मूल्यांकन से पहले उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी लेना अनिवार्य है। फोटोकॉपी मिलने के बाद पांच कार्यदिवसों के भीतर निर्धारित शुल्क और प्रक्रिया के अनुसार छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

पूरक परीक्षा कब? (Maharashtra 12th Board Supplementary Examination)

पूरक परीक्षा जुलाई-अगस्त 2025 में आयोजित की जाएगी और इसके परिणाम सितंबर 2025 में घोषित होने की संभावना है। इस वर्ष 15,13,909 छात्रों ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा (Maharashtra HSC Exam) दी। यह परीक्षा 11 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक राज्य भर के 3,373 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़े-UPSC Success Story: भेड़ चरा रहा था, तभी दोस्त का आया फोन, ‘Birdev Dhone तू IPS बन गया’