
महाराष्ट्र HSC और SSC बोर्ड एग्जाम की तारीख
Maharashtra 10th 12th Board Exam 2024 Time Table: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) ने एचएससी (12वीं) और एसएससी (10वीं) कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख को लेकर बड़ी अपडेट दी है। महाराष्ट्र बोर्ड ने बारहवीं (HSC) और दसवीं (SSC) कक्षा की फरवरी-मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का संभावित टाइम टेबल जारी किया है। इसके मुताबिक 12वीं बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी से 23 मार्च तक, जबकि 10वीं बोर्ड की परीक्षा 1 से 22 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
महाराष्ट्र बोर्ड की सचिव अनुराधा ओक ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी है। दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा तनाव को कम करने के लिए अभी संभावित टाइम टेबल की घोषणा की गई है। विस्तृत टाइम टेबल (संभावित) अधिकारिक वेबसाइट http://www.mahasscboard.in पर उपलब्ध है। इस संभावित टाइम टेबल के संबंध में आपत्ति-सुझाव को 15 दिन के भीतर संभागीय बोर्ड, राज्य बोर्ड को लिखित रूप से सौंपना होगा। यह भी पढ़े-Mumbai Milk Rate: त्योहारों से पहले आम आदमी को झटका, 3 रुपए महंगा हुआ भैंस का दूध
मालूम हो कि राज्यभर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सामान्य तरीके से आयोजित की जाएंगी। बोर्ड एग्जाम का यह शेड्यूल अंतिम नहीं है। यह केवल शिक्षकों और छात्रों के जानकारी हेतु है। दसवीं और बारहवीं को बोर्ड परीक्षा का फाइनल टाइम टेबल बाद में जारी किया जाएगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाता है कि प्रैक्टिकल, मौखिक आदि परीक्षाओं का शेड्यूल अलग से घोषित किया जाएगा।
Published on:
28 Aug 2023 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
