31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

INDI गठबंधन का सीट बंटवारा फाइनल, उद्धव गुट बनी ‘बिग ब्रदर’, कांग्रेस और NCP शरद पवार की झोली में इतनी सीटें

Lok Sabha Elections 2024: महाविकास अघाडी (एमवीए) में सीट बंटवारे (MVA Seat Sharing) का विवाद आखिरकार सुलझ गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 09, 2024

mva_india.jpg

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडिया अलायंस (INDIA Alliance) में सीटों को लेकर रस्साकशी खत्म होती दिख रही है। महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ने सहयोगी दलों की सीटों की संख्या और उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। मुंबई में आज (मंगलवार) शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद इसकी अधिकारिक घोषणा की गई। इसके मुताबिक, महाराष्ट्र में कांग्रेस 17 सीटों पर, एनसीपी 10 सीटों पर और शिवसेना (ठाकरे समूह) 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

महाविकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन के शीर्ष नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट आवंटन फॉर्मूले की घोषणा की गई। तदनुसार, यह स्पष्ट हो गया है कि सांगली सीट पर उद्धव ठाकरे गुट चुनाव लड़ेगा, जबकि भिवंडी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) अपना उम्मीदवार उतारेगी। यह भी पढ़े-मुंबई उत्तर-पश्चिम से उद्धव गुट के प्रत्याशी अमोल कीर्तिकर पर ED कसेगी शिकंजा? खिचड़ी घोटाले में पूछताछ जारी

दो दर्जन बैठकों के बाद महाविकास अघाडी में सीट आवंटन का विवाद आखिरकार सुलझ गया है। बता दें कि एमवीए गठबंधन में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव गुट) है। जबकि एमवीए के तीनों दल ‘इंडिया’ गठबंधन का भी हिस्सा है।

किस सीट पर कौन लड़ेगा चुनाव?

शिवसेना यूबीटी-

दक्षिण मध्य मुंबई, उत्तर पश्चिम मुंबई, दक्षिण मुंबई, उत्तर-पूर्व मुंबई, पालघर, कल्याण-डोंबिवली, ठाणे, रायगढ़, मावल, धाराशिव, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, बुलढाणा, हातकणंगले, संभाजीनगर, शिरडी, सांगली, हिंगोली, यवतमाल-वाशिम, जलगांव, परभणी, नासिक।

कांग्रेस-

उत्तर मुंबई, मुंबई उत्तर मध्य, नंदुरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली चिमूर, चंद्रपुर, नांदेड, जालना, पुणे, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर, रामटेक।

एनसीपी शरद पवार-

बारामती, शिरूर, सतारा, भिवंडी, डिंडोरी, माढा, रावेर, वर्धा, अहमदनगर दक्षिण और बीड।


सांगली के लिए क्यों मची रार?

सांगली निर्वाचन क्षेत्र के उद्धव गुट और कांग्रेस में महासंग्राम शुरू हो गया था। उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बड़े नेता संजय राउत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के बीच तो तू-तू-मैं-मैं तक की नौबत आ गई थी। दरअसल महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट पर पिछले कई सालों से कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। लेकिन इस बार उद्धव गुट ने सांगली सीट पर न केवल दावा किया, बल्कि फैसला होने से पहले ही चंद्रहार पाटिल को उम्मीदवार बना दिया। इससे दोनों दलों में खींचतान बढ़ गई। हालांकि आज संजय राउत ने कहा कि हमारे गठबंधन में कोई नाराजगी नहीं है, सब कुछ ठीक है।

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी। सभी 48 सीटों पर सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी गठबंधन एमवीए में सीधी टक्कर होगी।