
सीएम देवेंद्र फडणवीस (Photo- IANS)
महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम (Yogesh Kadam) की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनिल परब ने सीएम फडणवीस से मुलाकात कर योगेश कदम पर लगे गंभीर आरोपों के सबूत सौंपे हैं। इनमें न सिर्फ डांस बार चलाने का मामला है, बल्कि अवैध रेत खनन से जुड़े दस्तावेज भी शामिल हैं। परब ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इन गंभीर मामलों को देखते हुए गृह राज्यमंत्री कदम से तुरंत इस्तीफा लिया जाए।
उद्धव गुट ने नेता अनिल परब ने बताया कि महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम की मां के नाम पर मुंबई में एक डांस बार चल रहा है, जो कि सरकार की छवि पर सीधा धब्बा है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन मैंने इस मुद्दे को उठाया था। अब वह सभी सबूत मुख्यमंत्री को सौंप दिए हैं। मैंने उनसे आग्रह किया है कि वे इन दस्तावेजों की जांच करें और गृहराज्यमंत्री के खिलाफ उचित कार्रवाई करें।
परब ने दावा किया कि यह डांस बार पहले भी पुलिस की कार्रवाई की जद में आ चुका है। वर्ष 2023 में 10 अगस्त और 28 मई को तथा 2025 में 31 मई को सावली बार पर छापेमारी हुई थी। इन छापों में 22 बार बालाएं, 22 ग्राहक और बड़ी मात्रा में नकद राशि बरामद की गई थी। यह बार बार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों की सूची में शामिल है। कानून के मुताबिक, बार में हुई किसी भी अवैध गतिविधि की जिम्मेदारी उसके मालिक पर ही आती है।
इसके अलावा अनिल परब ने अवैध रेत खनन से जुड़े ठोस सबूत भी मुख्यमंत्री को सौंपे जाने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि खेड स्थित योगिता डेंटल कॉलेज में खनन की गई रेत डंप की जा रही है और अकीत मुकादम नामक व्यक्ति इस अवैध गतिविधि में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
परब ने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने अवैध रेत खनन मामले में राज्य सरकार को शो कॉज नोटिस देने का निर्देश दिया था और इस आदेश की कॉपी भी उन्होंने सबूत के तौर पर मुख्यमंत्री को सौंपी है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि इन सभी सबूतों की गंभीरता से जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री फडणवीस इस पूरे मामले में क्या कदम उठाते हैं। हालांकि शिंदे गुट के नेता व गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने पहले ही इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने भी इसे साजिश करार देते हुए कहा है कि पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है।
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता अनिल परब ने 18 जुलाई को महाराष्ट्र विधानसभा में आरोप लगाया कि राज्य के मंत्री योगेश कदम की मां के नाम पर मुंबई के कांदिवली में एक डांस बार संचालित किया जा रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए योगेश कदम ने कहा था, "मैं खुद यह साबित करूंगा कि लगाए गए आरोप और दिए गए दस्तावेज झूठे हैं। यह सब मुझे और मेरी मां को बदनाम करने के उद्देश्य से किया गया है। जिन दस्तावेजों के आधार पर मेरा इस्तीफा मांगा जा रहा है, वे फर्जी हैं। इस मामले से मेरा कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है… मैं जल्द ही अपने पास मौजूद सबूत सबके सामने पेश करूंगा।"
Updated on:
29 Jul 2025 06:54 pm
Published on:
29 Jul 2025 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
