19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में NDA का डंका, कांग्रेस के इन 7 विधायकों की वजह से पलटा गेम, जानें नाम

Maharashtra MLC Election Result: महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में जीत से सत्तारूढ़ खेमे में खुशी का माहौल है। महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस के 7 विधायकों के क्रॉस वोटिंग की खबर है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 14, 2024

Congress Nana Patole

Maharashtra Vidhan Parishad Election Result : महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव (MLC Election) में एनडीए गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है। 11 एमएलसी सीटों में से 9 पर प्रत्याशी जीते है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस के 7 विधायकों के क्रॉस वोटिंग की, जिस वजह से एनडीए के सभी उम्मीदवार जीत गए। राज्य में महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना और अजित दादा की एनसीपी है। ये तीनों दल एनडीए का भी हिस्सा है। दूसरी ओर कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और शरद पवार की एनसीपी महाविकास आघाडी (MVA) और इंडिया गठबंधन में शामिल है।

महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में एनडीए के सभी 9 उम्मीदवार विजयी रहे, जबकि विपक्षी खेमे की बात करें तो महाविकास अघाड़ी (MVA) के 2 उम्मीदवार जीते है। महाविकास अघाड़ी ने तीन उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से केवल दो उम्मीदवारों को जीत मिली है। शरद पवार गुट के समर्थन से एमएलसी चुनाव लड़ रहे शेतकरी कामगार पार्टी (शेकाप) के जयंत पाटिल हार गए।

यह भी पढ़े-Maharashtra MLC Election Result: महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के नतीजे जारी, जानें कौन जीता और कौन हारा

खबर है कि विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 7 विधायक टूट गये और उन्होंने सत्तारूढ़ उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया। सूत्रों के मुताबिक इसमें विदर्भ से 3, मराठवाड़ा से 1, उत्तरी महाराष्ट्र से 2 और मुंबई से 1 कांग्रेस विधायक हैं।

इन नेताओं पर क्रॉस वोटिंग करने का आरोप- जीशान सिद्दीकी, सुलभा खोडके, शिरीष चौधरी, हिरामन खोसकर, जितेश अंतापुरकर, मोहन हंबीर्डे

कांग्रेस आलाकमान जल्द ही इन विधायकों पर कार्रवाई करेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले इस मामले पर रिपोर्ट दिल्ली जाकर आलाकमान को सौंपेंगे। सूत्रों ने जानकारी दी है कि कांग्रेस हाईकमान से आगामी विधानसभा चुनाव में बागी विधायकों को टिकट न देने या फिर पार्टी से निकालने की सिफारिश की जा सकती है। इस बीच एमएलसी चुनाव में हार के बाद आज मुंबई में एमवीए ने एक अहम बैठक बुलाई है।


बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग