24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में NDA की बड़ी जीत, क्रॉस वोटिंग ने बिगाड़ा विपक्ष का खेल, जानें 11 सीटों के नतीजे

Maharashtra MLC Election Result: महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद सत्तारूढ़ खेमे में खुशी का माहौल है। इस चुनाव में महाराष्ट्र विधानसभा के विधायक मतदान कर विधान परिषद में अपना प्रतिनिधि चुना।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 12, 2024

Maharashtra Vidhan Parishad election Result

Maharashtra Vidhan Parishad MLC Election Result : महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इन सीटों के लिए आज (12 जुलाई) शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई और फिर वोटों की गिनती की गई। महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में एनडीए के सभी 9 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है, जबकि विपक्षी खेमे की बात करें तो महाविकास अघाड़ी (MVA) के तीन में से 2 उम्मीदवार जीते है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमएलसी चुनाव में विपक्ष के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। इसके चलते नतीजे सत्ताधारी खेमे के पक्ष में आए हैं। बीजेपी नेताओं ने भी दावा किया कि विपक्ष का वोट मिलने से उनके सभी 9 उम्मीदवार विजयी हुए हैं। महाविकास अघाड़ी ने तीन उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से केवल दो उम्मीदवारों को जीत मिली है। शेतकरी कामगार पार्टी (शेकाप) के जयंत पाटिल हार गए हैं।

यह भी पढ़े-पंकजा मुंडे का सियासी ग्रहण खत्म! विधान परिषद से बनी विधायक

विधान परिषद की 11 सीटों के लिए कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे। इससे मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया था। बड़े दलों ने अपने मतों को टूटने से बचाने के लिए अपने-अपने विधायकों को शहर के विभिन्न होटलों में ठहराया था। इसके बावजूद क्रॉस वोटिंग हुई और नंबर गेम बदल गया। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 विधायक है। लेकिन 14 रिक्तियों के कारण 274 विधायकों ने मतदान किया। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल इस साल 23 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

किस पार्टी से कौन जीता?

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने अपने पांच धुरंधरों को उतारा था और सभी जीत गए। बीजेपी से पंकजा मुंडे, परिणय फुके, अमित गोरखे, योगेश टिलेकर, सदाभाऊ खोत विजयी होकर अब एमएलसी बन गए है।

वहीँ एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने पूर्व सांसद भावना गवली, कृपाल तुमान को मौका दिया। दोनों प्रत्याशी विजयी हुए है। वहीँ, एनसीपी अजित पवार गुट से राजेश विटेकर, शिवाजी गरजे मैदान में थे और जीत गए है।

विपक्षी खेमें में कांग्रेस की प्रज्ञा सातव और उद्धव ठाकरे की शिवसेना से मिलिंद नार्वेकर जीते है। जबकि एनसीपी शरद पवार गुट ने शेकाप के जयंत पाटिल को समर्थन दिया था। लेकिन क्रॉस वोटिंग होने की वजह से वह हार गए है।

कैसे बदला नंबर गेम?

एमएलसी चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवारों को 23 प्रथम वरीयता वोट प्राप्त करने की जरुरत थी। बीजेपी के सबसे ज्यादा 5 उम्मीदवार मैदान में थे। इन्हें जीतने के लिए बीजेपी को कुल 115 वोटों की जरूरत थी। बीजेपी के संख्या बल को देखते हुए उसे तीन वोट कम पड़ रहे थे। जो नतीजो में उसे मिलते दिख रहे है।

वहीँ, शिंदे सेना के दो उम्मीदवार मैदान में थे। शिवसेना के पास 39 अपने विधायक और 10 निर्दलीय विधायक का समर्थन था। इसलिए शिंदे की शिवसेना के दोनों उम्मीदवारों का जीतना तय था। जबकि अजित पवार गुट के पास 39 एनसीपी विधायक हैं। उसके दोनों प्रत्याशियों को जीत के लिए 7 वोट कम पड़ रहे थे। लेकिन अजित दादा के उम्मीदवारों की नैया कुछ निर्दलियों, छोटे दलों और विपक्ष के क्रॉस वोटों से पार हो गई।

उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) के पास 15 अपने विधायक थे। इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी प्राप्त था। इसलिए उन्हें 7 और वोटों की जरूरत थी। चुनाव नतीजे आने के बाद साफ हो गया है कि ये वोट उन्हें मिल गए हैं।

वहीँ, शेकाप के जयंत पाटिल शरद पवार गुट के समर्थन से एमएलसी चुनाव लड़ रहे थे। वरिष्ठ पवार के पास 15 विधायक हैं। जबकि जयंत पाटिल की पार्टी के एक विधायक का समर्थन भी मिला। ऐसे में उनके पास 16 वोट थे और जीत के लिए 7 और वोटों की दरकार थी। जो पूरी नहीं हुई। 

कांग्रेस में लगी सेंध?

महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के चुनाव में कांग्रेस के वोट सबसे महत्वपूर्ण और निर्णायक थे। कांग्रेस के पास 37 वोट हैं। पार्टी प्रत्याशी प्रज्ञा सातव को जीत के लिए प्रथम वरीयता के 23 वोटों की जरूरत थी। इसके बाद पार्टी के पास 14 वोट बचे थे। माना जा रहा है कि एमएलसी चुनाव का अंतिम नतीजा कांग्रेस के वोट से ही तय हुआ है। शेकाप नेता और उम्मीदवार जयंत पाटिल ने पहले ही दावा किया था कि कांग्रेस के 4 विधायक क्रॉस वोटिंग करेंगे।

विधानसभा में किसकी कितनी ताकत?

विधानसभा संख्याबल- 274

महायुती

बीजेपी: 103

शिंदे सेना: 37

राष्ट्रवादी (अजित पवार): 39

छोटे दल: 9

निर्दलीय: 13

कुल- 201

महाविकास आघाडी

कांग्रेस: 37

ठाकरे गुट: 15

राष्ट्रवादी (शरद पवार): 13

शेकाप: 1

निर्दलीय: 1

कुल- 67

कुल- 6 विधायक तटस्थ

AIMIM: 2

सपा: 2

माकपा: 1

क्रां.शे.प.: 1