30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव: नासिक में बैकफुट पर कांग्रेस, सुधीर तांबे को पार्टी से किया सस्पेंड

Congress Suspends MLC Sudhir Thambe: कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार सुधीर तांबे ने चुनावी दौड़ से खुद को न केवल हटा लिया, बल्कि अपनी जगह बेटे सत्यजीत को चुनावी मैदान में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतार दिया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 15, 2023

maharashtra_mlc_election_sudhir_tambe.jpg

महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव से पहले नासिक में बैकफुट पर कांग्रेस

Maharashtra MLC Election: महाराष्ट्र विधान परिषद (एमएलसी) के चुनाव से पहले नासिक में कांग्रेस की चिंता बढ़ गई है। दरअसल पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार सुधीर तांबे ने चुनावी दौड़ से खुद को न केवल हटा लिया, बल्कि अपनी जगह बेटे सत्यजीत को चुनावी मैदान में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतार दिया। राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि बीजेपी सत्यजीत का समर्थन करेगी और वह मैदान में प्रबल दावेदार बन गए हैं। उधर, अपने पुराने वफादार सुधीर तांबे पर कांग्रेस को एक्शन लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

कांग्रेस हाईकमान ने नासिक के अपने पुराने नेता सुधीर तांबे को पार्टी से ही सस्पेंड कर दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इस सियासी ड्रामे पर पहले ही कार्रवाई के संकेत दिए थे। उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा था कि बागी उम्मीदवार सत्यजीत तांबे को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिलेगा। यह भी पढ़े-‘शाहरुख खान की फिल्म है इसलिए…’ पठान विवाद पर संजय राउत का बड़ा बयान


सुधीर तांबे पर क्यों हुई कार्रवाई?

नाना पटोले के अनुसार, सुधीर तांबे को पार्टी ने नासिक डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से फिर नॉमिनेट किया था, लेकिन तांबे ने बिना फॉर्म भरे पार्टी के साथ धोखा किया। उन्होंने यहां से अपने बेटे को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरवाया और अब वे बीजेपी का समर्थन लेंगे। यह पार्टी से दगाबाजी है।

उधर, सुधीर तांबे ने कहा, ‘‘युवा विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसलिए पार्टी ने नासिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सत्यजीत तांबे जैसे युवाओं को मैदान में उतारने का फैसला किया है। मैंने अपने चुनाव नहीं लड़ने संबंधी फैसले के बारे में पार्टी नेतृत्व को पहले ही बता दिया गया था।’’ उन्होंने सत्यजीत को एमवीए का उम्मीदवार बताया था।

सुधीर तांबे 18 साल से एमएलसी

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के पूर्व अध्यक्ष बालासाहेब थोराट के रिश्तेदार सुधीर तांबे पिछले तीन कार्यकाल (18 वर्ष) से महाराष्ट्र विधान परिषद में नासिक डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और पार्टी ने उन्हें फिर से नामित किया गया था। लेकिन उन्होंने चुनाव से हटने की घोषणा करते हुए अपने बेटे सत्यजीत को चुनाव लड़वा रहे है। सत्यजीत तांबे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया।

सत्यजीत ने पत्रकारों से कहा था, “आप सभी जानते हैं कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का मुझसे बहुत स्नेह है। मैं कामना करता हूं कि चुनाव में बीजेपी मुझे वोट दे।’’ सत्यजीत ने दावा किया था कि वह कांग्रेस पार्टी का हिस्सा है।


बीजेपी में मंथन जारी

बीजेपी सत्यजीत तांबे को समर्थन देने पर विचार कर सकती है। प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी इसके संकेत दिए है। पार्टी में इस पर विचार चल रहा हैं। दरअसल बीजेपी भी एक ऐसा मजबूत चेहरा चाहती है जो उसे राज्य के नासिक संभाग में मजबूत करे।

बता दें कि परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव 30 जनवरी को होंगे और गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। विधान परिषद के पांच सदस्यों का कार्यकाल 7 फरवरी को समाप्त होगा। इसमें दो स्नातक से और तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। इन सीटों को भरने के लिए द्विवार्षिक मतदान 30 जनवरी को होगा, जबकि वोटों की गिनती 2 फरवरी को होगी।