
एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस
Maharashtra MLC Election Result Upadte: महाराष्ट्र विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव की सभी पांच सीटों के नतीजे सामने आ गए है। बीजेपी (BJP)-बालासाहेबांची शिवसेना यानी शिंदे गुट गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। महाविकास अघाड़ी (MVA) समर्थित उम्मीदवारों ने तीन सीट जीत ली है। जबकि बीजेपी की झोली में सिर्फ एक सीट आई है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र विधान परिषद के अमरावती मंडल की स्नातक सीट पर हुए चुनाव की मतगणना 30 घंटे बाद ख़त्म हुई है। यहां भी महाविकास आघाडी (एमवीए) की जीत हुई है। एमवीए उम्मीदवार धीरज लिंगाडे ने बीजेपी के प्रत्याशी एवं मौजूदा विधान परिषद सदस्य रंजीत पाटिल को पटखनी दी हैं। पाटिल ने आवश्यक 47,101 वोट हासिल करने में कामयाबी पाई हैं। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र विधान परिषद की 5 सीटों का रिजल्ट कल, बीजेपी-MVA में होगी कड़ी टक्कर, मैदान में हैं ये धुरंधर
चुनाव अधिकारी के मुताबिक, अमरावती में चुनावी मैदान में कुल 23 उम्मीदवार थे, जिनमें से 17 उम्मीदवार दूसरी वरीयता के मतों की गिनती के साथ मुकाबले से कल ही बाहर हो गए थे। उन्होंने बताया कि कुल 94,200 वोट पड़े हैं, जिनमें से 8,387 अमान्य हैं।
कौन कहां से जीता?
अमरावती के साथ ही राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना शिंदे गुट गठबंधन को झटका देते हुए एमवीए समर्थित उम्मीदवारों ने विधान परिषद की पांच सीटों में से तीन पर जीत हासिल कर ली है। बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानेश्वर म्हात्रे कोंकण मंडल के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विजयी हुए, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार सत्यजीत तांबे को नासिक स्नातक सीट पर सफलता मिली। तांबे ने एमवीए समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार शुभांगी पाटिल को हराया गया। नागपुर मंडल शिक्षक सीट पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार को एमवीए के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
एमवीए समर्थित उम्मीदवार सुधाकर अडबले ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नागोराव गनार को हराकर नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की. बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी गनार इस सीट से मौजूदा एमएलसी हैं। नागपुर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गृह जिला है।
कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार म्हात्रे को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना का समर्थन प्राप्त था, जिन्होंने कोंकण सीट पर एमवीए समर्थित उम्मीदवार बलराम पाटिल को हरा दिया। म्हात्रे को 20,683 वोट मिले, जबकि पाटिल को 10,997 वोट मिले।
औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार विक्रम काले ने जीत दर्ज की। यहां बीजेपी की किरण पाटिल की हार हुई है।
महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों के लिए मतदान 30 जनवरी को हुआ था और मतगणना गुरुवार सुबह शुरू की गई थी। महाराष्ट्र के उच्च सदन के पांच सदस्यों का कार्यकाल सात फरवरी को समाप्त हो रहा है जिसमें दो स्नातक (अमरावती और नासिक) और तीन शिक्षक निर्वाचन (नागपुर, औरंगाबाद, कोंकण) क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं।
Published on:
03 Feb 2023 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
