31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई-पुणे रूट पर चलेंगी 100 नई ‘शिवाई’ ई-बसें, नाशिक, औरंगाबाद और कोल्हापुर को भी मिलेगा तोहफा

Maharashtra Shivai e-Bus Details Routes: महाराष्ट्र में अगले दो महीनों में 150 ई-बसों के लिए नए रूट शुरू किए जाएंगे। इनमें ठाणे-पुणे, दादर-पुणे, बोरीवली-पुणे, नासिक-पुणे (शिवाजीनगर), औरंगाबाद-पुणे, कोल्हापुर-पुणे (स्वारगेट) रूट हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 31, 2023

maharashtra_msrtc_new_shivai_e-bus.jpg

महाराष्ट्र में महिला यात्रियों को बस किराये में 50 प्रतिशत की छूट

MSRTC New Shivai e-Bus Mumbai Pune Nashik Aurangabad Kolhapur Route: महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की ‘शिवाई’ एसी इलेक्ट्रिक बस (Shivai AC Electric Bus) जल्द ही आपकों नए अवतार में दिखने वाली है। पर्यावरण के लिए अनुकूल यह बसें जल्द ही महाराष्ट्र के बड़े शहरों को जोड़ेंगी। एमएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने (Shekhar Channe) ने घोषणा की कि राज्य परिवहन निगम मुंबई के लिए ‘शिवाई’ एसी ई-बसों को एक नए डिजाइन के साथ पेश करेगा।

जानकारी के मुताबिक, अगले दो महीनों में मुंबई और पुणे के बीच लगभग 100 नए इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की उम्मीद है। इन इलेक्ट्रिक बसों के आने से डीजल से चलने वाली शिवनेरी बसें (Shivneri Bus) जल्द ही मुंबई की सड़कों से नदारद हो सकती हैं। यानी शिवाई बसें ही दोनों शहरों के बीच यात्रियों को वातानुकूलित और शोर रहित यात्रा का अनुभव कराएंगी। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र सरकार ने मानी छात्रों की मांग, MPSC परीक्षा के नए नियम अब 2025 से होंगे लागू

शेखर चन्ने ने कहा "हमारा उद्देश्य सभी प्रदूषण फैलाने वाली बसों को शिवाई बसों से बदलना है, जो दोनों शहरों के बीच यात्रियों को एसी आरामदायक और शोर रहित सवारी प्रदान करेगी।“ हालांकि उन्होंने नए शिवाई बसों के किराए के बारे में कुछ नहीं कहा है।

रिपोर्ट्स की मानें तो शिवाई बसों में शुरू में किराया कम होगा, जिससे अधिक से अधिक यात्री इससे सफ़र करने के लिए आकर्षित हो। हालांकि नई शिवाई ई-बसों का किराया शिवनेरी से कम हो सकता है, क्योकि इसे चलाने में लागत कम होगी। सूत्रों ने बताया कि मुंबई से पुणे का शिवाई बसों का किराया करीब 350 रुपए हो सकता है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला एमएसआरटीसी का बोर्ड लेगा।

महाराष्ट्र में अगले दो महीनों में 150 ई-बसों के लिए नए रूट शुरू किए जाएंगे। इनमें ठाणे-पुणे, दादर-पुणे, बोरीवली-पुणे, नासिक-पुणे (शिवाजीनगर), औरंगाबाद-पुणे, कोल्हापुर-पुणे (स्वारगेट) रूट शामिल होने की खबर हैं। यह ई-बसें केंद्र सरकार की फेम-2 योजना के तहत सब्सिडी के साथ महाराष्ट्र को मिलेंगी।