27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई-पुणे में चढ़ेगा पारा! फिर बढ़ेगी ठंड, जानिए मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

Maharashtra Weather Forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने जानकारी दी है कि उत्तर से हवा का बहाव कम होने से राज्य के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। इस साल ठंड की अवधि कम रहेगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 20, 2023

mumbai_cold_weather.jpg

क्रिसमस के बाद बढ़ेगी ठिठुरन

Mumbai Pune Weather Update: महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जबकि मुंबई, ठाणे और पुणे जैसे शहरी इलाकों में भी पारा तेजी से लुढ़का है। महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में कंपकांपने वाली सर्दी से बचने के लिए लोगों को अलाव जलाने पड़े। लेकिन अब नागरिकों को कड़ाके की ठंड से कुछ दिनों के लिए राहत मिलेगी। मौसम विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों तक सर्दी का सितम कम होने की संभावना जताई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने जानकारी दी है कि उत्तर से हवा का बहाव कम होने से राज्य के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल ठंड की अवधि कम रहेगी। लेकिन फिर भी मुंबई, कोंकण, खानदेश, नासिक, पुणे, सतारा, औरंगाबाद समेत कई जिलों में कड़ाके की ठंड देखी गई। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में रोजाना 1 करोड़ अंडों की किल्लत! आसमान पर पहुंचे दाम, तो एक्शन में आई सरकार

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर भारत के लिए भी राहत भरी खबर है। क्योंकि अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में नागरिकों को ठंड से राहत मिलेगी। लेकिन इस बीच कई हिस्सों में बारिश होने की भी भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 21 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 22 जनवरी के बाद मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा।

महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों का मौसम पूर्वानुमान-


मौसम विभाग ने कहा, अगले एक सप्ताह के दौरान उत्तर भारत में शीत लहर की कोई स्थिति नहीं है। जबकि 23 जनवरी से 25 जनवरी के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। हालांकि इसमें महाराष्ट्र शामिल नहीं हैं। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश (पश्चिमी हिस्से में), जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान (उत्तरी हिस्से में) राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई है।